एसडीएम के ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को दी विदाई पार्टी

जगराओं एसडीएम नरिदर सिंह धालीवाल के ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को समूह स्टाफ ने विदाई पार्टी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:25 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:25 AM (IST)
एसडीएम के ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को दी विदाई पार्टी
एसडीएम के ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को दी विदाई पार्टी

जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओं एसडीएम नरिदर सिंह धालीवाल के ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को समूह स्टाफ ने विदाई पार्टी दी। एसडीएम धालीवाल ने ड्राइवर नरिदर सिंह भुल्लर को बधाई देते हुए उसके 24 वर्ष विभाग में दी सेवाओं की सराहना की। एसडीएम दफ्तर के स्टाफ की ओर से ड्राइवर भुल्लर व कानूनगो बलजीत सिंह को शाम को विदायगी पार्टी दी। इस मौके पर जगराओं नायब तहसीलदार सतगुरू सिंह व सिधवां बेट के नायब तहसीलदार हरीश कुमार, रीडर कंवलजीत सिंह, प्रीतम सिंह ढट्ट, सुपरिटेंडेंट सुखदीप कौर आदि ने ड्राइवर नरिदर भुल्लर को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर कानूनगो सुखवंत सिंह, सुखदेव शेरपुरी, गुरमीत सिंह मौजूद थे। धरने को लेकर किसान जत्थेबंदियों ने की बैठक जागरण संवाददाता, जगराओं : एक अक्टूबर से पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर अनिश्चित कालीन समय के लिए धरने देने के लिए किरती किसान यूनियन की ओर से रसूलपुर, मल्ला, मानूके, हठूर, बुरजकुरान आदि गांवों में बैठकें की गई। इस मौके पर जिला प्रधान तिरलोचन सिंह झोरड़ा, ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला प्रधान अवतार सिंह रसूलपुर ने कहा कि खेती सुधार कानून अकेले किसानों को ही नहीं, बल्कि खेती से जुड़ी हर वर्ग के लिए खतरनाक है। यह कानून किसान की जमीन, खेती व्यवसाय पर निर्भर, मजदूर का रोजगार मंडीकरण बोर्ड का ढांचा, पंजाब का व्यापार व शेलर उद्योग आदि छीनकर पूंजीपतियों के चल जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से यह कानून वापस लेने की अपील की। कॉरपोरेट घराने जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करेंगे। इस मौके पर गुरचरण सिंह, निहंग सिंह, दर्शन सिंह, अजैब सिंह, राम सिंह,करतार सिहं सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी