जीवन में हमेशा उर्जा बचाने का प्रयास करें : डॉ. एमएस कंग

जासं, जगराओं : श्री गुरु हरगोबिंद उजागर हरी ट्रस्ट सिधवां खुर्द की पांच शिक्षण संस्थाओं ख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 08:52 PM (IST)
जीवन में हमेशा उर्जा बचाने का प्रयास करें : डॉ. एमएस कंग
जीवन में हमेशा उर्जा बचाने का प्रयास करें : डॉ. एमएस कंग

जासं, जगराओं : श्री गुरु हरगोबिंद उजागर हरी ट्रस्ट सिधवां खुर्द की पांच शिक्षण संस्थाओं खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जीएचजी हरप्रकाश कॉलेज ऑफ एजूकेशन, श्री हरगोबिंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिख ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व जीएचजी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने प्रिंसिपलों के सहयोग से ट्रस्ट की अगुआई में भाई साहिब नारायण सिंह की याद में तीसरा वार्षिक सेमीनार धरती माता बचाओ विशेष पर सेमीनार करवाया गया। प्रिंसिपल डॉ. बलजीत कौर ने मुख्य मेहमान पीएयू के पूर्व वीसी डॉ. मनजीत सिंह कंग व भूमि वैज्ञानिक डॉ. गुरदेव सिंह हीरा का स्वागत किया।

विद्यार्थियों में पर्यावरण बचाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग, सलोगन राइटिंग, पीपीटी और कविता उच्चारण प्रतियोगिताओं में सात टीमों में मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर पूर्वी वीसी डॉ. एमएस कंग ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से मानव जीवन, कृषि उत्पादन व जानवरों पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए हम सभी को रोजाना जीवन में उर्जा बचाने का प्रयास करना चाहिए। जिससे आने वाली पीढि़यां का जीवन भी खुशहाल हो सके। इस मौके पर भूमि वैज्ञानिक डॉ. गुरदेव सिंह हीरा ने कहा कि आज धरती के नीचे वाले पानी को बचाना बहुत जरूरत है। इस दौरान कॉलेजों में जीएचजी हरप्रकाश कॉलेज ऑफ एजूकेशन व स्कूलों में श्री हरगोबिंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए ओवरऑल ट्राफी हासिल की। मैनेजर डॉ. हरदीप सिंह सुर ने सिधवां शिक्षण संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर सिधवां संस्थाओं की प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह सिद्धु, सचिव हरमेल सिंह सिद्धु, मैनेजर डॉ. हरदीप सिंह सुर, प्रिंसिपल डॉ. परमजीत कौर, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. एसके नायक, मिसिज सतिंदरजीत कौर, मिसिज गुरिंदर कौर ने मुख्य मेहमानों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। अंत में प्रिंसिपल डॉ. परमजीत कौर ने भाई साहिब भाई नारायण सिंह को श्रद्धांजली भेंट की।

chat bot
आपका साथी