संगिनी क्लब की मेंबर्स ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, ढोल की थाप पर बोलियों डाल किया डांस

ढोल की थाप पर कोई मेंबर अपने आप को डांस किए बिना न रोक सका। जब ढोल बजना शुरू हुआ तो मेंबर्स ने बोलियां भी बोलनी शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:00 AM (IST)
संगिनी क्लब की मेंबर्स ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, ढोल की थाप पर बोलियों डाल किया डांस
संगिनी क्लब की मेंबर्स ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, ढोल की थाप पर बोलियों डाल किया डांस

जासं, लुधियाना : ढोल की थाप पर कोई मेंबर अपने आप को डांस किए बिना न रोक सका। जब ढोल बजना शुरू हुआ तो मेंबर्स ने बोलियां भी बोलनी शुरू कर दी। मौका रहा दैनिक जागरण के संगिनी क्लब की ओर से शनिवार दुगरी के बसंत विहार में सेलिब्रेट की गई लोहड़ी का। सेलिब्रेशन में संगिनी क्लब मेंबर्स के साथ-साथ इलाका निवासी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एंक¨रग की भूमिका संदीप कौर ने निभाई। पहले तंबोला गेम्स खिलाई गई जिसमें विजेता रहने वाले ने हैप्पी लोहड़ी बोला। इसके बाद अन्य फन गेम्स जिसमें जिस मेंबर ने कागज पर अधिक बार हैप्पी लोहड़ी लिखा, वह विजेता घोषित किया गया। इसके बाद अनीता, रूचि, इंद्रप्रीत और सिमी ने मिमक्री और डांस परफार्मेस दी। फन गेम्स व डांस परफार्मेस के बाद लोहड़ी जलाई गई जिसमें सभी मेंबर्स ने शगुन किया और दोबारा ढोल की थाप पर बोलियां व नाच गाना शुरू किया। इस दौरान गुरसैम इंटरनेशनल के एमडी समरजीत सिंह और अंकुश ने बच्चों के लिए गाड़ियों के स्टाल्स लगाए। इस दौरान सामर्थ संस्था से एडवोकेट दीप्ति एवं गौरव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजीडेंट मनदीप सिंह, गगनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह खालसा, विनी गुलाटी, करनवीर गुलाटी ने सहयोग किया। वेव मॉल के गुंजनप्रीत सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। दिन में पतंगें उड़ेंगी और रात को कैंडल बैलून

उधर लोहड़ी पर्व आज है। भले ही इस दिन की सेलिब्रेशन कई दिनों से देखने को मिल रही है पर इस दिन का असल नजारा रविवार को लोहड़ी के दिन ही देखने को मिलेगा। जहां दिन में आसमान पतंगों से और रात में डोलों से घिरा नजर आएगा। लोहड़ी की पूर्व संध्या पर हर तरफ चहल-पहल देखने को मिली। बाजार में पतंगों की दुकानें तो करीब पंद्रह दिन पहले से ही सज चुकी थी। एक दिन पहले तक पतंगों की दुकान पर भीड़ नजर आई। बच्चे, बड़े और युवा भी पतंगों और डोर की खरीदारी करते दिखे। हालांकि इस बार मोदी-राहुल गांधी की फोटो से सजी पतंगें मार्केट में आई हुई हैं पर हर कोई अपनी पसंद के अनुसार पतंगें खरीदता नजर आया। कोई मोदी काइट, कोई फिस काइट ले रहा था। वहीं बच्चे तो कार्टून डिजाइन वाले पंतग खरीद रहे थे। मूंगफली-रेवड़ी की सजी दुकानें

सर्दियों का बादाम कहे जाने वाली मूंगफली, रेवड़ी, गच्चक, भुग्गा की दुकानों पर देर रात तक रोशनी दिखी। इन दुकानों पर रात तक चहल-पहल देखने को मिली। जिसे जो भी समय मिलता गया, वह इन चीजों की खरीददारी करने में व्यस्त दिखा।

chat bot
आपका साथी