शिअद ने हमेशा एससी परिवारों की स्थिति ऊंचा उठाने के लिए यत्न किए : कलेर

शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज पूर्व विधायक एसआर कलेर ने गांव गालिब कलां में एससी परिवारों के साथ भेंट की और अकाली दल द्वारा इन परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:47 PM (IST)
शिअद ने हमेशा एससी परिवारों की स्थिति ऊंचा उठाने के लिए यत्न किए : कलेर
शिअद ने हमेशा एससी परिवारों की स्थिति ऊंचा उठाने के लिए यत्न किए : कलेर

संवाद सहयोगी, जगराओं : शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज पूर्व विधायक एसआर कलेर ने गांव गालिब कलां में एससी परिवारों के साथ भेंट की और अकाली दल द्वारा इन परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने हमेशा ही पिछड़ी श्रेणियों के मनोबल और आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यत्न किए हैं। गरीब परिवारों की बच्चियों के लिए शगुन स्कीम, मुफ्त शिक्षा, आटा दाल योजना जैसी सुविधाओं की शुरुआत अकाली दल द्वारा ही की गई थी। इस मौके उन्होंने पार्टी के 13 नुकाती कार्यक्रम संबंधी भी जानकारी दी। इस अवसर पर युवा नेता मनदीप सिंह बिट्टू, एसएससी सर्कल प्रधान विकी गालिब, चमकौर सिंह, किरणदीप कौर, रुड सिंह, बिक्कर सिंह, चरणजीत कौर, कर्मजीत कौर, गुरसेवक सिंह, अमरजीत सिंह, कुलजीत कौर, जगतार सिंह, जितेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, सुखदीप सिंह, बलजीत सिंह, तरसेम सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, रणजीत कौर और सुखविदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी