रोटरी क्लब ने आरके हाई स्कूल में पौधरोपण किया

रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट योगेश शर्मा सचिव वरेंद्र बंसल की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 01:30 AM (IST)
रोटरी क्लब ने आरके हाई स्कूल में पौधरोपण किया
रोटरी क्लब ने आरके हाई स्कूल में पौधरोपण किया

संवाद सहयोगी, जगराओं : रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट योगेश शर्मा, सचिव वरेंद्र बंसल की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया। क्लब के सहायक सचिव स्वर्णजीत सहगल और दिनेश शर्मा ने बताया कि महामारी के चलते साधारण ढंग से समारोह का आयोजन करके फिजिकल डिस्टेंस रख आरके हाई स्कूल में आम, जामुन और अमरूद समेत 111 फलदार और फूलदार पौधे लगाए। मौके पर स्कूल कमेटी के प्रधान एडवोकेट नवीन गुप्ता, प्रिसिपल कैप्टन नरेश वर्मा, ललित अग्रवाल, क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर ओपी भंडारी, अंजू गुप्ता उपस्थित थे।

वेजिटेबल वीक में सब्जियों के फायदे बताए जासं, लुधियाना : बीसीएम स्कूल फोकल प्वाइंट ने ऑनलाइन वेजिटेबल सप्ताह मनाया। इसमें रोजाना बच्चों को हर एक सब्जी का नाम और उसके फायदे बताए गए। तोरी, कद्दू, गोभी, मटर, शिमला मिर्च, पालक खाने के लाभ बताए कि किस प्रकार इनसे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चों ने सप्ताह भर अभिभावकों के सहयोग से हरी सब्जियों को काटते, बनाते व खाते हुए की फोटोज भेजी। प्रिसिपल नीरू कौड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और इसकी संभाल करना सभी का क‌र्त्तव्य है। जगराओं सेवा सेंटर की दूसरी वर्षगांठ मनाई जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओ सेवा केंद्र के स्टाफ ने एसडीएम नरिदर सिंह धालीवाल की मौजूदगी में दूसरी वर्षगांठ मनाई। एसडीएम धालीवाल ने केक काट कर्मियों को बधाई दी। एसडीएम धालीवाल ने बताया कि सेवा केंद्र में 156 में से 64 ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते कहा कि सेवाएं ईमानदारी से निभानी चाहिए और बिना भेदभाव काम करना चाहिए। मौके पर तहसीलदार मनमोहन कौशिक, रमनदीप सिंह, चेयरमैन एमके महाजन, उपप्रधान दलजीत सिंह, डीएम साहिल अरोड़ा, एडीएफ सागर गुप्ता, नवदीप कुमार, कैप्टन जगजीत सिंह, बलागर सिंह, परमदीप सिंह, बलजीत सिंह, गगनदीप सिंह, राजवीर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी