छोटा लल्ला की हत्या करने की साजिश रचने वाला लुटेरा साथी समेत गिरफ्तार

महानगर में लूटपाट और जबरन हफ्ता वसूली करने वाले लुटेरे शिवा भंट्टी को पुलिस ने विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 04:11 PM (IST)
छोटा लल्ला की हत्या करने की साजिश रचने वाला लुटेरा साथी समेत गिरफ्तार
छोटा लल्ला की हत्या करने की साजिश रचने वाला लुटेरा साथी समेत गिरफ्तार

जासं, लुधियाना : महानगर में लूटपाट और जबरन हफ्ता वसूली करने वाले लुटेरे शिवा भंट्टी को पुलिस ने विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। शिवा ने अपने एक साथी रोमन कुमार के साथ मिलकर छोटा लल्ला की हत्या करने की साजिश रची थी। हत्या करने के लिए आरोपित शिवा ने अपने एक दोस्त किला मोहल्ला निवासी मोगली से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मंगवाए थे। आरोपितों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक दात और एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।

थाना डिवीजन नंबर चार के एसएचओ जतिंदर सिंह ने बताया कि शिवा पर लूटपाट और लड़ाई-झगड़े के 14 के करीब मामले दर्ज हैं। वह इलाके के जुआ खेलने और नशा बेचने वालों से हफ्ता वसूली करता था। उसकी काफी समय से छोटा लल्ला के साथ दुश्मनी चल रही थी। इसके चलते शिवा ने अपने एक साथी रोमन के साथ मिलकर छोटा लल्ला को मारने की साजिश रच दी। इस दौरान आरोपितों ने किला मोहल्ला मोगली से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस मांगवाए। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान किला मोहल्ला निवासी शिवा भंट्टी और थापर मोहल्ला निवासी रोमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया तथा पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस फरार आरोपित मोगली की तलाश में भी छापेमारी कर रही है। पेशी के दौरान करना था छोटा लल्ला को टारगेट

शिवा ने पूछताछ के दौरान बताया कि छोटा लल्ला को गोली मार कर हत्या करनी थी। लेकिन पिछले काफी समय से छोटा लल्ला जेल में बंद था। इसलिए छोटा लल्ला को पेशी के दौरान टारगेट बनाया था और हत्या कर फरार हो जाना था। मेरठ से पिस्तौल लेकर आया था मोगली

मोगली के ससुराल वाले मेरठ में रहते हैं। अक्सर मोगली ससुरालियों को मलने के लिए मेरठ जाता रहता था। इस दौरान मोगली की मेरठ में देसी पिस्तौल बेचने वालों से सम्पर्क हो गया। मोगली ने मेरठ के पिस्तौल तस्करों से देसी पिस्तौल व कारतूस खरीदे। उसके बाद पिस्तौल व कारतूस शिवा को बेच दिए। पुलिस आरोपित मोगली की तलाश कर रही है। शिवा और रोहन को थी नशे की लत

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिवा और रोहन को नशे की लत लगी हुई है। नशा तस्करों से पहले शिवा नशा खरीदता था, लेकिन उसके बाद में उनसे ही हफ्ता लेना शुरू कर दिया और नशा भी लेता था। नशा करने के बाद शिवा और रोहन लूट की वारदातों को भी अंजाम किया करता था।

chat bot
आपका साथी