सासंद ने शुरू करवाया सड़क की रिपेयर का काम

हलका रायकोट में सड़क निर्माण समेत विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। श्री फतेहगढ़ साहिब के सांसद डा. अमर सिंह ने गांव बस्सियां से झोरड़े सड़क की रिपेयर का काम का कट लगा कर शुरु करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:15 PM (IST)
सासंद ने शुरू करवाया सड़क की रिपेयर का काम
सासंद ने शुरू करवाया सड़क की रिपेयर का काम

जेएनएन, रायकोट : हलका रायकोट में सड़क निर्माण समेत विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। श्री फतेहगढ़ साहिब के सांसद डा. अमर सिंह ने गांव बस्सियां से झोरड़े सड़क की रिपेयर का काम का कट लगा कर शुरु करवाया। इस मौके संत बाबा घाला सिंह (नानकसर कलेरां वाले), एसडीएम डा. हिमांशु गुप्ता, कामिल बोपाराए और एसडीओ सहजप्रीत सिंह उपस्थित थे।

डा. अमर सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के वक्त कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए थे, उनको पूरा किया जा रहा है। गांव बस्सियां से झोरड़े सड़क की हालत बहुत ़खस्ता थी, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की इस परेशानी को देखते इस सड़क को बनाने की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि 3.42 करोड़ की लागत के साथ इस सड़क को बनाया जा रहा है। गांवों की लिक सड़कों की रिपेयर और चौड़ा करने और 38 करोड़ खर्च किए गए हैं। 10 करोड़ की लागत के साथ रायकोट -सराभा, रायकोट -तलवंडी और बस्सियें -झोरड़ें आदि सड़कों की रिपेयर की जा चुकी है। सिविल अस्पताल रायकोट में 10 करोड़ की लागत के साथ जच्चा-बच्चा केंद्र और 50 लाख की लागत के साथ आक्सीजन पलांट लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी