आरक्षित टिकट की बिक्री जारी, पूछताछ काउंटर बंद

ट्रेनों का परिचालन बंद है व टिकट की बिक्री निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 04:00 AM (IST)
आरक्षित टिकट की बिक्री जारी, पूछताछ काउंटर बंद
आरक्षित टिकट की बिक्री जारी, पूछताछ काउंटर बंद

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ट्रेनों का परिचालन बंद है व टिकट की बिक्री निरंतर जारी है। लेकिन, पूछताछ खिड़की से कोई जानकारी नहीं मिलने से रोजाना लोग परेशान होकर लौटने को मजबूर है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर यात्री रामप्रवेश, विनय शंकर, अनमोल कुमार ने बताया कि बिहार जाने के लिए आरक्षित टिकट खरीदी है। लेकिन, अंबाला स्टेशन से ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी नहीं मिल रही। विनय शंकर ने बताया कि जब वह ट्रेन के परिचालन के बारे में पूछने के लिए पूछताछ काउंटर पर पहुंचा, तो खिड़की बंद पड़ी देख हैरान हो गया। सफर के बारे में जानकारी नहीं मिलने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरी ओर, फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है। रही बात पूछताछ काउंटर की उसे जल्द चालू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी