खुल गए रेलवे स्टेशन के दोनों गेट, जल्द चलेंगी सभी ट्रेनें

रेलवे स्टेशन के दोनों गेट खोल दिए गए हैं। अब स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 01:20 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 01:20 AM (IST)
खुल गए रेलवे स्टेशन के दोनों गेट, जल्द चलेंगी सभी ट्रेनें
खुल गए रेलवे स्टेशन के दोनों गेट, जल्द चलेंगी सभी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : रेलवे स्टेशन के दोनों गेट खोल दिए गए हैं। अब स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन बढ़ने लगा है। यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्री भारी संख्या में स्टेशन पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी सैंकड़ों यात्री शहीद एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचे थे। हालांकि, प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। लोग मास्क भी लगाते नजर नहीं आते हैं। वहीं, रेल अधिकारी का कहना जल्द ही सभी रेलगाड़ियां चलने लगेंगी, जिससे यात्रियों का परेशानी दूर हो जाएगी। स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन बढ़ने से दिक्कत कम होंगी। रेलवे ट्रेन में बढ़ाने को तत्पर है, लेकिन कुछ खामियों के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। कोरोना को लेकर यात्रियों को खुद ध्यान देना चाहिए। स्टेशन पर एंट्री से पहले सभी को मास्क लगाना चाहिए और व सैनिटाइजर सिस्टम का पालन करना चाहिए।

जल्द चलेगी सभी रेलगाड़ियां : इंस्पेक्टर

फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें बढ़ाई गई हैं, जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का चहल-पहल दिखने लगा है। जल्द ही सभी रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा जिससे लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी