दोस्तों की टोली भर रही जरूरतमंदों की झोली

कोरोना संकट में जहां आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट है। वहीं कई युवाओं में समाजसेवा का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 04:45 AM (IST)
दोस्तों की टोली भर रही जरूरतमंदों की झोली
दोस्तों की टोली भर रही जरूरतमंदों की झोली

रवि जायसवाल, लुधियाना

कोरोना संकट में जहां आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट है। वहीं कई युवाओं में समाजसेवा का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। इन नौजवानों ने जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन देने की ठान ली है और जन सहयोग के साथ अपने मकसद में कामयाब होते भी दिख रहे हैं। 18 दोस्तों के एक ग्रुप ने देखा कि क‌र्फ्यू के कारण आर्थिक कमजोर लोगों के लिए दो समय की रोटी खाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने सर्किल में बात की, सभी की सहमति बनी। इसमे मित्रों, स्वजनों, रिश्तेदारों समेत सभी का सहयोग मिला। हर व्यक्ति अपने तरीके से मदद कर रहा है, तभी तो रोजाना डेढ़ से दो हजार लोगों के लिए भोजन या राशन की व्यवस्था कर रहे हैं। दोस्तों के इस ग्रुप ने ठानी है कि जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं होगा, तब तक यह निष्काम सेवा जारी रहेगी।

दोस्तों की टीम के लीडर राजवीर सिंह व आशु राणा का कहना है कि स्लम इलाकों, ढंढारी, भगत सिंह कॉलोनी शेरपुर, राम नगर, जीवन नगर, जमालपुर इलाकों में जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया जाता है। यह पूरी स्वच्छता के साथ जमालपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब व मंदिर में तैयार कराया जाता है। इसके बाद संबंधित इलाके के थाना प्रभारी के सहयोग से भोजन व राशन को जरूरतमंदों में पूरी सावधानी से बंटवाया जाता है। सभी सदस्य फिजिकल डिस्टेंसिग, मास्क, दस्ताने, साबुन व सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं।

सर्वे के बाद देते हैं सुविधा

राजवीर व आशु का कहना है कि यदि किसी इलाके में भोजन की मांग होती है तो टीम पहले सर्वे करके पूरी जानकारी हासिल करती है। जांच करने के बाद ही सही जरूरतमंद को ही भोजन दिया जा रहा है। इस नेक काम में लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। टीम में अजयपाल दिसावर, मक्खन निगम, डॉ. अशोक, डॉ. अखिलेश, धर्मेंद्र मौर्या, मनीष शर्मा, नूर सिद्दीकी, कलीम अंसारी, दीपक चड्डा, मनोज सिगला, सनोज कुमार, सन्नी, मनी सेवाएं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी