Punjab Weather Update: आधी रात में झमाझम बरसे बादल, दांव पर किसानों की साल भर की मेहनत; कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

Punjab Weather Update पंजाब में बीती रात मौसम बदल गया। पंजाब में हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी। पंजाब में किसानों के खेतों में पकी गेहूं पर पड़ रही वर्षा की बूंदें किसानों के दिलों पर पत्थर की तरह बरस रही हैं। मौसम में बदलाव को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों की किसानों को सलाह है कि 19 अप्रैल तक गेहूं की फसल न काटे।

By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma Publish:Tue, 16 Apr 2024 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 08:30 AM (IST)
Punjab Weather Update: आधी रात में झमाझम बरसे बादल, दांव पर किसानों की साल भर की मेहनत; कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
Punjab Weather Update: दांव पर किसानों की साल भर की मेहनत; कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

HighLights

  • पंजाब में मौसम के बदलाव से किसान चिंतित हैं
  • कल देर रात हुई बारिश ने लोगों की परेशानी को एक बार फिर बढ़ा दिया है
  • खेतों में पकी गेहूं पर पड़ रही वर्षा की बूंदें किसानों के दिलों पर पत्थर की तरह गिरीं

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में सोमवार देर रात जालंधर व अमृतसर सहित कई जिलों में तेज वर्षा हुई। रात साढ़े दस बजे के बाद जब तेज हवा के साथ वर्षा शुरू हुई तो किसानों की नींद उड़ गई।

खेतों में पकी गेहूं पर पड़ रही वर्षा की बूंदें किसानों के दिलों पर पत्थर की तरह गिरीं। वर्षा से गेहूं को भारी नुकसान होने की संभावना है। गेहूं की कटाई भी प्रभावित होगी अमृतसर में 3.0, नवांशहर में 1.3, रूपनगर में 0.5 व चंडीगढ़ में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। अन्य जिलों में बूंदाबांदी हुई। तेज वर्षा से तापमान में भी गिरावट आ गई।

19 अप्रैल तक न काटे फसल

कृषि विशेषज्ञों की किसानों को सलाह, 19 तक न काटें गेहूं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। फिर 18 और 19 अप्रैल को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि 19 अप्रैल तक गेहूं की कटाई नहीं करें।

देश में सामान्य से ज्यादा बारिश

इस साल मानसून मौसम के दौरान पूरे देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। पिछले वर्ष अनियमित मौसम से प्रभावित देश के किसानों और नीति निर्धारकों के लिए यह खबर राहत भरी है।

मौसम विभाग (आइएमडी) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के तहत एक जून से 30 सितंबर के बीच दीर्घावधि औसत (87 सेंटीमीटर) की 106 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है।

देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश

उन्होंने कहा कि विभाग अपने पूर्वानुमान में अल नीनो, ला नीना, हिंद महासागर, द्विध्रुवीय स्थितियों और उत्तरी गोलार्ध में बर्फीले आवरण संबंधी स्थिति के प्रभाव पर विचार करता है और यह सभी स्थितियां इस बार भारत में अच्छे मानसून के अनुकूल हैं। उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की काफी संभावना है। 

यह भी पढ़ें- Punjab News: 'केजरीवाल को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब की जेल में ले आएं मान', सुनील जाखड़ ने CM पर किया कटाक्ष

यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने मई 2024 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, ऐसे चेक करें डेटशीट

chat bot
आपका साथी