पंजाब की पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीम चयनित, गुजरात में 5 से होंगे मुकाबले

सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर पंजाब की पुरुष और महिला टीम घोषित कर दी गई है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:15 PM (IST)
पंजाब की पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीम चयनित, गुजरात में 5 से होंगे मुकाबले
पंजाब की पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीम चयनित, गुजरात में 5 से होंगे मुकाबले

संस, लुधियाना : सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर पंजाब की पुरुष और महिला टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान पुरुष वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीप सिंह बैंस और महिला वर्ग में अनमोल प्रीत कौर के हाथ में होगी।

पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन की मीटिंग पीबीए महासचिव तेजा सिंह धालीवाल, मुखविंदर सिंह जेपी सिंह और विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर 12-12 पुरुष और महिला टीम का चयन किया गया। पुरुष टीम में जगदीप बैंस कप्तान, अमृतपाल सिंह सी., प्रिंसपाल सिंह, अनमोल दीप सिंह, गौरव पटवाल, सौरभ पटवाल, राजबीर सिंह, सुखदप्पल सिंह, अर्शप्रीत सिंह भुल्लर, प्रभुनूर सिंह, गुरविंदर सिंह को जबकि महिला वर्ग में अनमोल प्रीत कौर कप्तान, किरणदीप कौर, स्मृति, गगनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, राजदीप कौर, शालू बाला, कोमल प्रीत, हरजीत कौर, हरमिंदर कौर, जगरूप कौर, कुलविंदर कौर को शामिल किया गया है।

पुरुष वर्ग में राजेंद्र सिंह व गुरकृपाल सिंह कोच और महिला वर्ग में दविंदर सिंह व इन्दु सहग को नियुक्त किया गया। कोच तेजा सिंह धालीवाल ने कहा कि 69वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप गुजरात में 5 से 12 जनवरी तक हो रही है। चैंपियनशिप को लेकर पंजाब टीम को बुधवार को रवाना कर दिया गया है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रविंदर सिंह, सुखपाल सिंह बराड़ अर्जुन अवार्डी, बलकार सिंह बराड़ आदि खिलाडिय़ों को चैंपियनशिप को लेकर शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी