जगराओं में पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब ने खेती कानूनों खिलाफ किया प्रदर्शन

जगराओं में पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब ने खेती कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। सोमवार को एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही किया जा सकता।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 04:07 PM (IST)
जगराओं में पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब ने खेती कानूनों खिलाफ किया प्रदर्शन
खेती कानूनों खिलाफ रोष मार्च जगराओं में करते केंद्र सरकार खिलाफ भारी नारेबाजी की गई।

जगराओं, जेएनएन। नगर में पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब ने मोदी सरकार की ओर से पास किए गए खेती कानूनों खिलाफ रोष मार्च जगराओं में करते केंद्र सरकार खिलाफ भारी नारेबाजी की गई। इस मौके पर सारा शहर नंबरदाराें की ओर से लगाए गए नरेंद्र मोदी किसान विरोधी के नाराें से गूंज उठा।

नंबरदार एसोसिएशन के सूबा प्रधान परमिंदर सिंह गालिब ने कहा कि केंद्र सरकार यह कानून लागू करके किसानी के असिस्तव को खत्म करना चाहती है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से पहले ही खेती विरोधी कानूनों खिलाफ किसानों की ओर से किए जा रहे संघर्ष का साथ दिया जा रहा है और किसान जत्थेबंदियाें की ओर से इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली पहुंच कर अनिश्चितकालीन किए जा रहे धरने-प्रदर्शनों में शामिल होने का फैसला किया गया है।

इस मौके पर नंबरदार एसोसिएशन गालिब के सूबा महासचिव जगजीत सिंह खाई, आलमजीत सिंह चकोही, जरनैल सिंह बाजवा, सूबा उपप्रधान कुलदीप सिंह बल, सूबा कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह चांगली, सूबा मीडिया सचिव सुखविंदर सिंह आदमवाल, सुरमुख सिंह हरबंसपुरा, बलवंत सिंह, शेर सिंह, जगजीत सिंह, धर्मवीर सिंह , बलजिंदर सिंह ने कहा कि इस कानून द्वारा सरकार कारपोरेट घरानों का किसानों की जमीनों पर धक्केशाही से कब्जा करवाना चाहती है। खेती मंडी प्राइवेट हाथों में देने के लिए किसानों की बड़े कारपोरेट घरानों से अंधी लूट करवाना चाहेगी। जिससे किसानों के साथ-साथ समूचा पंजाब खत्म हो जाएगा।

इस मौके पर मलकीत सिंह ,सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, मनजीत सिंह, नरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सुखपाल सिंह गोविंदरपाल तरनतारन के अलावा पंजाब नंबरदार एसोसिएशन जिला व तहसील प्रधानों सहित समूचे पदाधिकारी मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी