सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरकार और पुलिस दबाव में, सीएम और डीआइजी के सुर अलग-अलग

गांव इस्सेवाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दिन भर कैप्टन सरकार और पुलिस अधिकारी दबाव में दिखे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:40 AM (IST)
सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरकार और पुलिस दबाव में, सीएम और डीआइजी के सुर अलग-अलग
सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरकार और पुलिस दबाव में, सीएम और डीआइजी के सुर अलग-अलग

लुधियाना, [अर्शदीप समर]। गांव इस्सेवाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दिन भर कैप्टन सरकार और पुलिस अधिकारी दबाव में दिखे। एक तरफ विपक्ष के नेता महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जाने पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे थे, दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते दिखे।  दिनभर इस मामले को लेकर गहमागहमी रही। मंगलवार की सुबह जैसे ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा सत्र के लिए सदन में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ लिया है। 

कैप्टन के बयान के बाद पुलिस पर भी आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि करने को लेकर और अधिक दबाव बढ़ गया। शाम होने तक पुलिस पांच आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई और शाम को डीआइजी लुधियाना रेंज रणबीर सिंह खटड़ा ने एक ही आरोपित सादिक अली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की। बाद में देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक और आरोपित ने सरेंडर कर दिया है। इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं दबाव में चल रहे पुलिस अधिकारियों ने पहले कैप्टन तक पांच गिरफ्तार होने की बात कह दी। बाद में पुलिस के हत्थे अन्य तीन आरोपित नहीं चढ़ पाए। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि प्रशासन के अधिकारी ही मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।

अलग-अलग थ्योरियों पर चला काम

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपितों तक पहुंचने के लिए कई थ्योरियों पर काम किया। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के नजदीक लगे टावर से मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई, क्योंकि वारदात से पहले आरोपितों ने अपने फोन से अन्य सात साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया था। उसके बाद पुलिस ने अमृतसर से एक स्केच बनाने वाले को बुलाया। दोनों पीडि़तों ने आरोपितों का हुलिया बताया। पुलिस ने पांच आरोपितों के स्केच जारी कर दिए और मोबाइल टावर से मिलने वाली डिटेल पर छापेमारी शुरू की। इससे पुलिस के हाथ सुराग लगना शुरू हो गए।

फिरौती मांगने वाले की आवाज की होगी फॉरेंसिक जांच 

वारदात के दौरान फोन पर पीडि़त के दोस्त से दो लाख रुपये फिरौती मांगने वाले आरोपित की आवाज की भी पुलिस फॉरेंसिक जांच करवाएगी। मामला बड़ा होने के कारण पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद सख्त सजा दिलवाने की तैयारी कर रही है। इसके चलते हर तथ्य पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। जिस आरोपित जगरूप सिंह ने मोबाइल पर फिरौती मांगी थी, उसकी गिरफ्तारी के बाद इसकी आवाज को पुलिस दोबारा से रिकॉर्ड करेगी और फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। 

इस्सेवाल के लोग दहशत में, अब लगाएंगे ठीकरी पहरा

सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गांव इस्सेवाल के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।  गांव इस्सेवाल की पूर्व सरपंच सुरजीत कौर के बेटे गुरविंदर सिंह ने कहा कि कई बार रात के समय सिधवां कनाल सड़क पर संदिग्ध लोग घूमते हैं और कारों में भी कुछ प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा कि अब गांव के युवा रात को ठीकरी पहरा लगाएंगे। 

नेशनल वूमैन कमिशन ने मांगी डीसी से रिपोर्ट, डीएसपी दाखा देंगी जानकारी

नेशनल वूमैन कमीशन के प्रतिनिध लुधियाना पहुंच गए हैं और उनकी ओर से इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। उन्हें पूरी रिपोर्ट डीएसपी दाखा हरकंवलजीत कौर बुधवार को देंगीं। इससे पहले स्टेट वूमैन कमीशन की ओर से भी पुलिस से रिपोर्ट तलब करते हुए एसएचओ दाखा को बुलाया था। मगर फोन पर दी गई जानकारी के बाद उनकी ओर से संतुष्टि जताई गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी