पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच भिड़ंत आज

राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के तहत पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच सात दिसंबर को भिड़ंत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:11 AM (IST)
पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच भिड़ंत आज
पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच भिड़ंत आज

संस, लुधियाना : राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के तहत पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच सात दिसंबर दिन शनिवार को गुरु नानक स्टेडियम में भिड़ंत होगी। आइ लीग का यह मुकाबला दोपहर दो बजे खेला जाएगा। पंजाब एफसी का यह पहला घरेलू मुकाबला है।

पंजाब अपने तीनों मैच घरेलू मैदान में दिसंबर में ही खेलेगा। पहला सात दिसंबर को ईस्ट बंगाल के साथ, 10 को चेन्नई एफसी और 16 को इंडियन ऐरो के साथ होगा। इससे पहले लीग के मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3-0 से पटखनी दी थी। वहीं ईस्ट बंगाल व रियल कश्मीर के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। ईस्ट बंगाल और पंजाब एफसी का यह दूसरा मुकाबला होगा। पंजाब एफसी जहां मैच जीतकर अंक तालिका में खाता खोलने के प्रयास में रहेगी, वहीं ईस्ट बंगाल तीन अंक लेकर लीग के अंक तालिका के ऊपर वाले क्रम को छूने के प्रयास में रहेगी।

----- मैच की पूर्व संध्या पर टीमों ने किया कड़ा अभ्यास

मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल ने गांव सराभा स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। इस लीग में पंजाब एफसी के कोच जॉन लॉ ने कहा कि टीम संतुलित है, खासकर टीम में इंडियन सुपर लीग से अनवर अली, राजू, विदेशी खिलाड़ी डेनिसटिच, नेपाली खिलाड़ी किरण लूंबा पर दारोमदार रहेगा। वहीं ईस्ट बंगाल के स्पीनिश कोच एलजेडरो ने कहा कि टाइट शेड्यल है। दो दिन पहले रियल कश्मीर से मुकाबला खेला है और अब पंजाब एफसी से मैच होगा। टीम का आने जाने में समय निकल गया। हालांकि कुछ समय ही प्रेक्टिस करने का मौका मिला। टीम बेहतर है।

------- पंजाब एफसी के आइ लीग के मैच

-सात दिसंबर - पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल

- 10 दिसंबर - पंजाब एफसी और चेन्नई सिटी एफसी

- 16 दिसंबर - पंजाब एफसी व इंडियन ऐरो

-14 जनवरी - पंजाब एफसी व मोहन बागान टीम

-19 जनवरी - पंजाब एफसी व गोकुलम केरला एफसी

- 29 जनवरी - पंजाब एफसी व नेरोका एफसी

- 16 फरवरी - पंजाब एफसी व रियल कश्मीर एफसी

-15 मार्च - पंजाब एफसी व ऐजवाल एफसी

-22 मार्च - पंजाब एफसी व चर्चिल ब्रदर्स

-अप्रैल में - पंजाब एफसी व ट्रेरो एफसी के बीच। इस मैच की तिथि अभी तय नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी