Class 12th Virtual Practical Exams: पंजाब बाेर्ड की 12वीं कक्षा की वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाएं आज से, जानें शेडयूल

12th Class Virtual Practical Exams पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) बारहवीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं वर्चुअल तौर पर होगी और बोर्ड इसके लिए किसी तरह के प्रश्न पत्र नहीं भेजेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:09 AM (IST)
Class 12th Virtual Practical Exams: पंजाब बाेर्ड की 12वीं कक्षा की वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाएं आज से, जानें शेडयूल
12वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं बुधवार से हाेंगी शुरू। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। 12th Class Virtual Practical Exams: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 12वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं वर्चुअल तौर पर होगी और बोर्ड इसके लिए किसी तरह के प्रश्न पत्र नहीं भेजेगा। स्कूल अपने स्तर व सहूलियत अनुसार किसी भी समय यह परीक्षाएं ले सकेगा। वहीं प्रेक्टिकल परीक्षाएं 26 जून तक चलेगी और 29 जून तक स्कूल लागइन पर प्रेक्टिकल परीक्षाओं के अंक अपलोड करने होंगे। बोर्ड ने स्कूलों को स्पष्ट किया है कि प्रेक्टिकल परीक्षाओं के बाद ही फाइनल परिणाम अपलोड किए जाएंगे।

वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाएं लेने का क्या फायदा?

बोर्ड ने स्कूलों को वर्चुअल तरीके के साथ प्रेक्टिकल परीक्षाएं लेने की तो बात कर दी है। वहीं स्कूलों ने कहा कि बोर्ड के पास बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक, एसेसमेंट भेजी जा चुकी है तो एेसे में परिणाम जारी करने के लिए वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाएं लेने का क्या फायदा है। बोर्ड के पास विद्यार्थियों का सारा ब्यौरा पहले से तो उपलब्ध है। वहीं बोर्ड के निर्देश होने के चलते स्कूलों की भी मजबूरी है कि वह वर्चुअल तरीके के साथ प्रेक्टिकल परीक्षाएं लेगा।

-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू के प्रिंसिपल संजीव थापर ने कहा कि बुधवार से दो ग्रुपों सुबह 9 बजे से 11 बजे और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करेंगे। हर ग्रुप में बीस बच्चों को शामिल किया जाएगा।

- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर नगर लड़कों की प्रिंसिपल अराधना नंदा के अनुसार संबंधित विषयों के अध्यापकों को बोल दिया गया है कि अपने स्तर पर विद्यार्थियों के वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करें

- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समिट्री रोड की प्रिंसिपल तस्कीन अख्तर ने कहा कि स्कूल बीस विद्यार्थियों के ग्रुप में वर्चुअल प्रेक्टिकल लेगा।

-----------------

बोर्ड के पास विद्यार्थियों की सभी जानकारी है मौजूद

ज्वाइंट एक्शन फ्रंट एसोसिएटिड स्कूल्स पंजाब के ठाकुर आनंद सिंह ने कहा कि पीएसईबी के पास बारहवीं विद्यार्थियों का पूरा ब्यौरा उपल्बध है। भले ही एससेमेंट की बात करें या फिर प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक। खैर वर्चुअल प्रेक्टिकल परीक्षाओं का वह आयोजन करेंगे क्योंकि वह नहीं चाहते कि किसी भी विद्यार्थी का कोई नुकसान हो।

राधिका----------------

chat bot
आपका साथी