प्रो. रेसलिंग लीग के दूसरे चरण का आगाज लुधियाना में 19 को, देश-विदेश के पहलवान लगाएंगे पंच

देश-विदेश के पुरुष और महिला पहलवान एक-दूसरे पर पंच लगाएंगे। प्रो रेसलिंग के सेकेंड लेग का आगाज लुधियाना के इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड में 19 से हो रहा है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 02:28 PM (IST)
प्रो. रेसलिंग लीग के दूसरे चरण का आगाज लुधियाना में 19 को, देश-विदेश के पहलवान लगाएंगे पंच
प्रो. रेसलिंग लीग के दूसरे चरण का आगाज लुधियाना में 19 को, देश-विदेश के पहलवान लगाएंगे पंच

लुधियाना, [कृष्ण गोपाल]: देश-विदेश के पुरुष और महिला पहलवान एक-दूसरे पर पंच लगाएंगे। यह मौका मिलेगा इन खिलाडिय़ों को प्रो रेसलिंग लीग के चौथे सीजन में। पंजाब में प्रो रेसलिंग के सेकेंड लेग का आगाज लुधियाना के इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड में 19 से हो रहा है। 23 जनवरी तक इसमें मुकाबले होंगे। इस लीग में पुरुष और महिला वर्ग की छह टीमें भाग लेंगी। लीग में एमपी योद्धा प्रथम बार हिस्सा लेगी।

वहीं पिछली बार चैंपियन पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सल्तनत, हरियाणा हैमर्स, एमपी योद्धा, यूपी दंगल, मुंबई मराठा की टीमें इसमें शामिल हैं। लीग में दो बार खिताब जीत चुकी पंजाब रॉयल्स टीम हैट्रिक करने की तैयारी में है। ये सभी टीमें चौथे सीजन में जीत के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी।

ये है लीग का फॉरमेट

प्रो रेसलिंग लीग के प्रारूप में 6 टीमें रखी गई। एक टीम में 5 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी होंगी। इसके अलावा लीग देसी व विदेशी प्रारूप में देसी में 5 और विदेशी में 4 खिलाडिय़ों को रखा गया है। यह लीग यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग व रेसलिंग फेडरेशन ऑफ  इंडिया के नियमों के अनुसार खेली जाएगी। हालांकि पंचकूला में फस्र्ट लेग शुरू हो चुकी है। सेकेंड लेग के तहत लुधियाना में पांच लीग मुकाबले होंगे।

ये हैं टीमें जो दमखम दिखाएंगी

पंजाब रॉयल्स 

इंडिया से पुरुष खिलाडिय़ों में एशियन चैंपियन बजंरग पूनिया 65 किग्रा, अमित ढंक्कर,  74 किग्रा, दातो जर्जिया, कोरे जर्विस कनाडा, नितिन 57 किग्रा, महिला खिलाडिय़ों में अंजू 53 किग्रा, अनिता 62 किग्रा इंडिया, हरिस्तोवा बेल्जियम 57 किग्रा, एलिना 76 किग्रा उक्रेन

दिल्ली सल्तनत

प्रवीण 84 किग्रा., सुमित मलिक 125 किग्रा., राहुल आवरे 57 किग्रा., खेतिक 74 किग्रा. रशिया, क्वोस्की 65 किग्रा. उक्रेन, महिला वर्ग में पिंकी 53 किग्रा., साक्षी मलिक 62 किग्रा., कैथरीना 57 किग्रा. रोमानिया, सुस्तोवा 76 किग्रा. उक्रेन को शामिल किया गया।

यूपी दंगल

पुरुष वर्ग नवीन 57 किग्रा, पंकज राणा 65 किग्रा, जितेंद्र 74 किग्रा, एरिकली 86 किग्रा. जार्जिया, जॉर्जी 125 किग्रा. कुवैत , महिला वर्ग में सरिता 57 किग्रा, वेनीसा बैल्जियम, नवजोत कौर 62 किग्रा, इेपी मेय 76 किग्रा ईएसटी।

एमपी योद्धा 

पुरुष वर्ग संदीप तोमर 57 किग्रा., दीपक 86 किग्रा, आकाश 125 किग्रा. इंडिया, हाजी 65 किग्रा. अजेबरियन, वासली 74 किग्रा उक्रेन, महिला वर्ग में रितु फोगट 53 किग्रा., पूजा ढांडा 57 किग्रा. इंडिया, इलिसा 62 किग्रा. अजेबरियन, आंदे्र कोरलिन कोलंबिया 76 किग्रा. शामिल हैं।

मुंबई मराठी

सचिन राठी  74 किग्रा, दीपक पुनिया 86 किग्रा., हरफूल 65 किग्रा. इंडिया, इलोवोस्वा 57 किग्रा. रशिया, बेतसीव रशिया 125 किग्रा., महिला वर्ग में विनेश फोगट 53 किग्रा., शिल्पी यादव 62 किग्रा., नेमथा 76 किग्रा. हंगरी, एंजेलिका 57 किग्रा. वी.ई. एन शामिल है।

हरियाणा हैमर्स

रवि कुमार 57 किग्रा, रजनीश 65 किग्रा.,प्रवीण राणा 74 किग्रा., अली शबनोव 86 किग्रा. बैल्जिमय, एलेक्जेंडर 125 उक्रेन, महिला वर्ग में सीमा 53 किग्रा , किरण 76 किग्रा., निचिता 57 एम.डी. ए., तायना 62 किग्रा. अजेबरियन शामिल है।

विजेता को मिलेंगे 1.9 करोड़ नकद इनाम 

चौथे सीजन की लीग में कुल ईनामी राशि 3 करोड़ रुपये रखी गई है।  लीग की विजेता टीम को 1.9 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उप-विजेता को 1.1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी