Premier Schools Exhibition: लुधियाना के स्टूडेंटस काे Exhibition में एक छत के नीचे स्कूलों की मिली जानकारी

Premier Schools Exhibition प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे जिन्होंने स्कूलों संबंधी जानकारी हासिल की और वहां की दाखिला प्रक्रिया के बारे जाना। प्रीमियर स्कूल्स एग्जिबिशन में लुधियाना के साथ-साथ देहरादून मसूरी व हैदराबाद से 25 स्कूल पहुंचे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 02:30 PM (IST)
Premier Schools Exhibition: लुधियाना के स्टूडेंटस काे Exhibition में एक छत के नीचे स्कूलों की मिली जानकारी
शनिवार काे होटल पार्क प्लाजा में प्रीमियर स्कूल्स एग्जिबिश्न की शुरूआत। (जागरण)

जागरण संवददाता, लुधियाना। Premier Schools Exhibition: अकसर देखा जाता है कि शहर के स्कूलों के बारे में तो लोगों को पता ही होता है। स्कूल की क्या खासियत हैं व वहां किस ढंग से पढ़ाई कराई जाती है, यह चीजें लोगों को पता होता है। हालांकि शहर के साथ-साथ दूसरे जिलाें के स्कूलों की क्या खासियत है। इसको लेकर शनिवार काे होटल पार्क प्लाजा में प्रीमियर स्कूल्स एग्जिबिश्न की शुरूआत की गई जोकि रविवार भी जारी रहेगी।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे जिन्होंने स्कूलों संबंधी जानकारी हासिल की और वहां की दाखिला प्रक्रिया के बारे जाना। इस साल प्रीमियर स्कूल्स एग्जिबिशन में लुधियाना के साथ-साथ देहरादून, मसूरी, हैदराबाद से 25 स्कूल पहुंचे, जिन्होंने अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाई की तकनीक, स्मार्ट सिस्टम व सहूलियतों के बारे अवगत कराया। इस दौरान पहुंचे अभिभावकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न बोर्ड में कौन सा बोर्ड बेहतर है और क्यों, की जानकारी हासिल की। वहीं किस स्कूल में बोर्डिंग की क्या सुविधा मुहैया है और कैसे दाखिला मिल सकता है, बताया गया।

यह भी पढ़ें-सुखबीर बादल बाेले-अकालियाें पर केस करने वाले अफसराें काे भेजेंगे जेल, मंत्री कोटली पर लगाया बड़ा आराेप

दो सालों से कोविड-19 के चलते नहीं लगी प्रदर्शनी

इच्छुक अभिभावकों ने शहर ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों में उपलब्ध स्कूलों के बारे रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी भी हासिल की। बता दें कि प्रीमियर स्कूल्स एग्जिबिशन का लुधियाना में इस साल 10वां एडिशन है। पिछले दो सालों से कोविड-19 के चलते प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका था। एग्जिबिशन के जयदीप त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचें शहर ही नहीं बल्कि शहर से बाहर स्कूलों के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाती है। हर साल लुधियाना से प्रदर्शनी को बेहतरीन रिस्पांस मिलता है।

यह भी पढ़ें-PAU Research: अब बिना छीले खा सकेंगे बीजरहित खीरा, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद; किसानों की आय भी होगी दोगुणा

chat bot
आपका साथी