PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana शहर के कई इलाकाें में शनिवार काे भी बिजली संकट गहरा सकता है। 11 केवी फीडर को जरूरी मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा जिससे लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 07:51 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट
शहर के कई इलाकाें में शनिवार काे भी बिजली संकट गहराएगा। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। PowerCut In Ludhiana : शहर के कई इलाकाें में शनिवार काे भी बिजली संकट गहरा सकता है। 11 केवी फीडर को जरूरी मरम्मत के लिए शनिवार को बंद रखा जाएगा। इस कारण ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्रियल एरिया ए, जीटीबी नगर, गोबिंद कालोनी, ज्योति कालोनी, जीवन नगर, गुरबाग कालोनी, घई मार्केट, सरपंच कालोनी और राधा स्वामी रोड इलाके में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।

अर्बन एस्टेट फेस-तीन, एलआइजी फ्लेट्स फेस-तीन, जेजे एनक्लेव और मिलिट्री कांप्लेक्स में सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। किदवई नगर, मिनी रोज गार्डन तथा उनके आस पास के इलाकों में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि पंजाब में आए दिन बिजली कट लगने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।

ई-लोक अदालत आज

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के चेयरमैन व सेशन जज गुरबीर सिंह की अध्यक्षता में लुधियाना में पहली बार नेशनल ई-लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को होगा। सीजेएम प्रीति सुखिजा ने बताया कि कोरोना के कारण भीड़ से बचने के लिए ई-लोक अदालतें लगाई जाएंगी, जिसमें 13 बेंच बनाएं गए हैं। (जासं)

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी