जीतो नेशनल गेम्स व जीतो प्रीमियर लीग को लेकर खिलाड़ियों का चयन

जीतो लुधियाना चैप्टर के तत्वाधान में श्री आदिनाथ जैन मंदिर में चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेक्रेट्री राजीव जैन की अध्यक्षता में मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 06:19 PM (IST)
जीतो नेशनल गेम्स व जीतो प्रीमियर लीग  को लेकर खिलाड़ियों का चयन
जीतो नेशनल गेम्स व जीतो प्रीमियर लीग को लेकर खिलाड़ियों का चयन

संस, लुधियाना : जीतो लुधियाना चैप्टर के तत्वाधान में श्री आदिनाथ जैन मंदिर में चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेक्रेट्री राजीव जैन की अध्यक्षता में मीटिग हुई। मीटिग में दिल्ली नोएडा में जीतो नेशनल गेम्स व जीतो प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह संभावित चयनित खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इस अवसर पर चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेक्रेट्री राजीव जैन ने कहा कि जीतो नेशनल गेम्स व जीतो प्रीमियर लीग का आयोजन आरंभ हो गया जो 29 मई तक जारी रहेगा। इस चैंपियनशिप को लेकर 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें एथलेटिक्स मीट में सात्विक, सामार्या, चेस में अथर्व जैन, लवन्या जैन, अर्पण जैन, विदित, आदित्य, टेबल टैनिस में अथर्व जैन, टैनिस में प्रक्षा जैन, राहुल जैन, हिरवांशी जैन, बैंडमिटन में गोयम जैन, आगम जैन, मयंक जैन, अभिनव जैन, प्रखार जैन, निरमान जैन, पार्थ जैन का चयन हुआ।

इस अवसर पर चेयरमैन भूषण जैन, चीफ सेकेट्री राजीव जैन, वाइस चेयरमैन नार्थ जोन तरुण जैन, मंत्री राकेश जैन, गेम्स कनवीनर क्रांति जैन, जीतो यूथ विग चेयरमैन साहिल जैन, रम्यक जैन, अंकित जैन, अर्हम जैन, ध्रुव जैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी