सिविल अस्पताल के ओट सेंटर में मरीजों की भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

ओट सेंटर में रोजाना चार सौ से अधिक मरीज दवा लेने के लिए आते हैं और सभी एक दूसरे के बिल्कुल पास-पास खड़े होते है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 01:24 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 01:24 PM (IST)
सिविल अस्पताल के ओट सेंटर में मरीजों की भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
सिविल अस्पताल के ओट सेंटर में मरीजों की भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

लुधियाना, जेएनएन। सेहत विभाग लोगों को कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की नसीहतें दे रहा है। लेकिन इन नसीहतों को विभाग खुद ही अमल में नहीं ला रहा। इसकी मिसाल सिविल अस्पताल में स्थित ओट सेंटर में देखने को आम मिल रही है। ओट सेंटर में रोजाना चार सौ से अधिक मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। सभी एक दूसरे के बिल्कुल पास-पास खड़े रहते हैं। शुक्रवार को भी जब ओट सेंटर खुला तो यहां दवा लेने वाले मरीजों की भीड़ जुट गई।

करीब सौ से अधिक मरीज लाइनों में खड़े हुए थे। सभी एक दूसरे के पास-पास खड़े थे। कई तो आपस में बहस कर रहे थे और लड़ रहे थे। फिजिकल डिस्टेंसिंग को बनाएं रखने के लिए यहां पर एक पुलिस मुलाजिम को भी नियुक्त किया गया है। लेकिन मुलाजिम भी अपने फोन पर व्यस्त दिखा। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

ओट सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले दो सौ से ढाई सौ के करीब मरीज दवा लेने के लिए आते थे, लेकिन अब चार सौ से अधिक मरीज रोज दवा लेने आ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे की वजह बताते हुए कर्मचारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद बहुत से युवा बेरोजगार हो गए है। जिसकी वजह से वह तनाव में है। दवा फ्री में मिल रही है, तो मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि ओट सेंटर में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक दवा दी जाती है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी