पीजीडीसीए में खालसा कॉलेज की कोमल ने पीयू में किया टॉप

पंजाब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को पीजीडीसीए दूसरे समेस्टर का परिणाम घोषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:23 AM (IST)
पीजीडीसीए में खालसा कॉलेज की कोमल ने पीयू में किया टॉप
पीजीडीसीए में खालसा कॉलेज की कोमल ने पीयू में किया टॉप

जासं, लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को पीजीडीसीए दूसरे समेस्टर का परिणाम घोषित किया। इसमें शहर के अलग-अलग कॉलेजों के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। खालसा कॉलेज फॉर वूमेन सिविल लाइंस की कोमल ने 91.5 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। नितिका ने 90.2 प्रतिशत अंक ले पीयू में दूसरा, संजना अरोड़ा ने 90.1 प्रतिशत अंक ले पीयू में तीसरा स्थान पाया है। वहीं हरमनदीप कौर और कोमल तनेजा ने क्रमश 89.1 प्रतिशत अंक ले पीयू में पांचवां स्थान पाया है। प्रिसिपल डॉ. मुक्ति गिल ने सभी छात्राओं को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। रामगढि़या ग‌र्ल्स कॉलेज

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए पीजीडीसीए सेकेंड समेस्टर के परिणाम में रामगढि़या ग‌र्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कालेज की अंजना ने 79.7 प्रतिशत अंक ले कॉलेज में पहला, रमनदीप कौर ने 74.9 प्रतिशत अंक ले दूसरा स्थान पाया है। प्रिसिपल डॉ. इंद्रजीत कलसी ने छात्राओं की शानदार उपलब्धि के लिए तो बधाई दी ही है, साथ में कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड रत्नदीप चावला और स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी है। गुरु नानक खालसा कॉलेज

गुरु नानक खालसा कॉलेज फॉर वूमेन गुजरखान कैंपस मॉडल टाउन का पीजीडीसीए और एमए दूसरे समेस्टर परिणाम शानदार रहा है। एमए दूसरे समेस्टर में कॉलेज की लवलीन कौर ने 67.25 प्रतिशत अंक ले पहला, मनप्रीत कौर ने 66.50 प्रतिशत अंक ले दूसरा, महक ने 64.50 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। पीजीडीसीए दूसरे समेस्टर में प्रभजोत कौर ने 85.70 प्रतिशत अंक ले पहला, शिवाली ने 83.80 प्रतिशत अंक ले दूसरा और इंद्रप्रीत कौर ने 78.60 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। कालेज प्रिसिपल मंजीत घुम्मन ने सभी छात्राओं को बधाई दी है। आर्य कॉलेज

आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी पीजीडीसीए परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। वरुण खन्ना ने 86.4 प्रतिशत अंक ले पहला, ओशन ने 86.3 प्रतिशत अंक ले दूसरा, गौरव शर्मा ने 81.6 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। कॉलेज मैनेजिग कमेटी की सेक्रेटरी सतीशा शर्मा, प्रिसिपल डॉ. सविता उप्पल ने तीनों विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी