लुधियाना में बिजली की अघोषित कटाैती से लाेग परेशान, बारिश में भी सप्लाई बहाल करने में जुटे कर्मचारी

power cut in Ludhianaः शहर में शनिवार काे कई इलाकाें में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। अघोषित बिजली कटाें से लोग परेशान हाे रहे हैं। कई कालोनियों में बिजली गुल हो जाने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 02:53 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 02:53 PM (IST)
लुधियाना में बिजली की अघोषित कटाैती से लाेग परेशान, बारिश में भी सप्लाई बहाल करने में जुटे कर्मचारी
लुधियाना में बिजली की अघाेषित कटाैती से लाेग परेशान। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। powercut in Ludhianaः  शहर में शनिवार काे कई इलाकाें में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। अघोषित बिजली कटाें से लोग परेशान हाे रहे हैं। कई कालोनियों में बिजली गुल हो जाने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं। शनिवार को बस्ती जोधेवाल, बाजवा नगर, न्यू शिवपुरी व नूरवाला रोड आदि में अघोषित कट लगे। बस्ती जोधेवाल के मुंशीलाल ने बताया कि सुबह से बिजली नहीं है, जिससे कामकाज में परेशानी हो रही है।

सरदार नगर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हो रही है। हैबोवाल में भी देर रात से बिजली गुल होने के कारण लोगों की शिकायतों से परेशान पावर को कर्मचारी बारिश में भी बिजली ठीक करते हुए नजर आए। वहीं बिजली कर्मचारी बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े हुए थे। हालांकि सुरक्षा कवच नहीं होने से ना तो हैंड दस्ताना लगा रखे हैं ना ही हेलमेट लगा रखे हैं। ऐसे में कोई दुर्घटना हाे सकती है।

यह भी पढ़ें-कोरोना के चलते आम मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, एम्स बठिंडा में ओपीडी सेवाएं बंद; टेली मेडिसन के जरिये हाेगा चेकअप

लाेगाें ने सप्लाई बहाल करने की उठाई मांग

लोगों ने मांग की है कि पावरकाम लोगों को नियमित बिजली दें ताकि सुबह-शाम पानी की सप्लाई जारी रह सके। हैबोवाल निवासी जसकरण सिंह, विमल कुमार व मुकेश कुमार ने कहा कि नए साल में बिजली की परेशानी ज्यादा हो रही है इसलिए बिजली व्यवस्था सही की जानी चाहिए। गाैरतलब है कि शहर के कई इलाकाें में आए दिन लगने वाले अघाेषित बिजली कटाें ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियाें काे लाेग शिकायत भी देते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हाे पा रहा है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के कई शहराें में जाेरदार बारिश, माेगा में तेज आंधी से बिजली सप्लाई बंद, लुधियाना में दिन में छाया अंधेरा

chat bot
आपका साथी