लुधियाना में दुकान के बाहर साबुन के डिब्बे चोरी करते युवक को लोगों ने पीट किया पुलिस के हवाले

शहर में चाेरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। तालाब बाजार इलाके में दुकान से साबुन के डिब्बे चोरी करके ले जा रहे युवक को लोगों ने दबोच उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 01:01 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 01:01 PM (IST)
लुधियाना में दुकान के बाहर साबुन के डिब्बे चोरी करते युवक को लोगों ने पीट किया पुलिस के हवाले
दुकान से साबुन के डिब्बे चोरी करने वाले युवक की पिटाई। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। तालाब बाजार इलाके में दुकान से साबुन के डिब्बे चोरी करके ले जा रहे युवक को लोगों ने दबोच जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान सलेम टाबरी निवासी प्रीत के रूप में हुई।

पुलिस ने पक्खोवाल रोड स्थित पंजाब माता नगर निवासी संदीप जैन की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि तालाब बाजार रोड पर उनकी दीवान संस के नाम से कास्मैटिक शाॅप है। 25 मई के दिन डव साबुन की तीन पेटियां किसी ग्राहक को देने के लिए बांध कर बाहर रखी हुईं थीं। मगर जब थोड़ी देर बाद चेक किया तो तीनों पेटियां वहां से गायब पाई गईं। इधर उधर चेक करने पर देखा कि आरोपित तीनों पेटियां उठाकर ले जा रहा था।

दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने शोर मचाकर लोगों को जमा किया और लोगों ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। तीन पेटियों की कीमत 10,500 रुपये बनती है। थाने की अतिरिक्त प्रभारी मनिंदर कौर ने कहा कि आरोपित नशे की हालत में था। उससे पूछताछ करने और जांच पड़ताल के चलते केस दर्ज करने में समय लग गया। आरोपित से की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी