पानी के कनेक्‍शन के लिए सड़क पर गड्ढा खोद रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्‍कर, मौत Ludhiana News

बलवीर सिंह एक घर में पानी का कनेक्शन करने गया था। वह अकेला गड्ढा खोद रहा था लेकिन उसने गड्ढा खोदने के दौरान कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगा रखा था।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:06 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:06 AM (IST)
पानी के कनेक्‍शन के लिए सड़क पर गड्ढा खोद रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्‍कर, मौत Ludhiana News
पानी के कनेक्‍शन के लिए सड़क पर गड्ढा खोद रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्‍कर, मौत Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। आहलुवालिया कॉलोनी में पानी का कनेक्शन करने के लिए गड्ढा खोदकर काम कर रहे मजदूर को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कार चालक खुद ही उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने ले गया था। उसकी मौत की खबर सुनते ही वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे भी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

प्रताप कॉलोनी 33 फुटा रोड निवासी 60 वर्षीय बलबीर सिंह गुरु नानक सेनेटरी स्टोर में काम करता था। वह रविवार को आहलुवालिया कॉलोनी में पानी का कनेक्शन करने गया था। इस दौरान उसने रोड पर गड्ढा खोद दिया था। गड्ढे में काम करते वक्त अचानक बलबीर खड़ा हो गया। इस दौरान आई एक कार का बंपर बलबीर के सिर में लग गया और वह घायल हो गया। गाड़ी का चालक ही उसे फोर्टिस अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही कार का चालक भी बेहोश होकर गिर गया, जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत ठीक है। थाना जमालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआइ हरजिंंदर के अनुसार उनके पास किसी ने भी बयान दर्ज नहीं करवाए हैं, बयान दर्ज कर मामले की जांच करेंगे।

नहीं किए गए थे बचाव के प्रबंध

बलवीर सिंह एक घर में पानी का कनेक्शन करने गया था। वह अकेला गड्ढा खोद रहा था, लेकिन उसने गड्ढा खोदने के दौरान कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगा रखा था, जिस कारण कार चालक को गड्ढे के बारे में पता ही नहीं चला। कार चालक के अनुसार उसे लगा कि गड्ढे में कोई नहीं होगा और कार ऊपर से आसानी से निकल जाएगी, मगर जैसे ही गड्ढे के ऊपर से गुजरने लगा तो उसका सिर गाड़ी से टकरा गया और घायल हो गया।

गड्ढा खोदने से पहले निगम को करना पड़ता है सूचित

ओएंडएम ब्रांच के एसडीओ  पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि सड़क खोदकर पानी या सीवरेज का कनेक्शन लेने का प्रावधान है। मकान या दुकान मालिक को इसके लिए नगर निगम में आवेदन करना होता है और नगर निगम अपने स्तर पर कनेक्शन देने का प्रबंध करता है, ताकि उनकी पाइप और सड़क का नुकसान न हो, मगर लोग अपने पैसे बचाने के लिए नगर निगम से चोरी-छिपे गड्ढे खोद कनेक्शन लेते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी