पंजाबी सिनेमा का गोल्डन दौर, कॉमेडी का कांसेप्ट अब बदल चुका : बीनू ढिल्लों

फिल्म में झल्लेपन के जरिए हर करेक्टर ने केवल एक ही संदेश दिया है कि रोजमर्रा की जिंदगी में हर किसी का जीवन तनाव भरपूर है। इसलिए तनाव रहित जीवन कैसे जीया जा सकता है।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 12:49 PM (IST)
पंजाबी सिनेमा का गोल्डन दौर, कॉमेडी का कांसेप्ट अब बदल चुका : बीनू ढिल्लों
पंजाबी सिनेमा का गोल्डन दौर, कॉमेडी का कांसेप्ट अब बदल चुका : बीनू ढिल्लों

लुधियाना, जेएनएन। पंजाबी सिनेमा का इन दिनों गोल्डन पीरियड चल रहा है। मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुशी महसूस हो रही है। यह कहा पंजाबी कलाकार बीनू ढिल्लों ने। वह अपनी आने वाली फिल्म 'झल्ले' की प्रमोशन के लिए मंगलवार को मलहार रोड के एक रेस्तरां पहुंचे थे। उनके साथ फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही सरगुण मेहता भी थीं।

बीनू ढिल्लों ने कहा कि उनकी आने वाली इस झल्ला फिल्म का कांसेप्ट बहुत अलग है। फिल्म की पूरी कहानी उनके दिल के करीब है क्योंकि फिल्म में हर करेक्टर का रोल हटकर है। झल्लेपन के जरिए हर करेक्टर ने केवल एक ही संदेश दिया है कि रोजमर्रा की जिंदगी में हर किसी का जीवन तनाव भरपूर है। इसलिए तनाव रहित जीवन कैसे जीया जा सकता है, फिल्म में यह बखूबी देखने को मिलेगा। बीनू बोले कि वर्तमान में कॉमेडी का कांसेप्ट बिल्कुल बदल चुका है। आजकल स्थिति के अनुसार कॉमेडी का युग है क्योंकि जीवन बहुत ही सुंदर है, हर हल को एंज्वाय करते रहना चाहिए।

फिल्म में इंग्लैंड में बसे पंजाबी परिवार की है कहानी

15 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे सरगुण मेहता ने कहा कि फिल्म की पूरी शूटिंग इंग्लैंड के आसपास के गांव में हुई है और फिल्म की कहानी भी वहीं बसे पंजाबी परिवार की कहानी है। 'जीन्स का झोला' मुहिम को कलाकारों ने सराहा पंजाबी फिल्म 'झल्ले' के कलाकार बीनू ढिल्लों और सरगुण मेहता मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दैनिक जागरण की पर्यावरण फ्रेंडली जीन्स का झोला मुहिम की सराहना की। बीनू और सरगुण ने कहा कि दैनिक जागरण का यह प्रयास सराहनीय है। यह समय की जरूरत भी है। कलाकार बोले कि जीन्स के झोले भी डिजाइनर बनने लगे हैं तो इसे उठाने में किसी तरह का संकोच नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण समय-समय पर ऐसी गतिविधियों और मुहिम का आयोजन करता रहता है, जिससे समाज में जागरूकता आती है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी