No Tolerance Zone के ट्रायल में ही दिखी सख्ती, अब चालक फ‍िर तोड़ रहे नियम Ludhiana News

एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह का कहना है कि भारत नगर चौक में ट्रैफिक पुलिस की एक टीम हर समय तैनात है। जो यातायात नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 01:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 01:13 PM (IST)
No Tolerance Zone के ट्रायल में ही दिखी सख्ती, अब चालक फ‍िर तोड़ रहे नियम Ludhiana News
No Tolerance Zone के ट्रायल में ही दिखी सख्ती, अब चालक फ‍िर तोड़ रहे नियम Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। भारत नगर चौक में एक हफ्ते तक चले नो टॉलरेंस जोन ट्रायल के बाद ट्रैफिक पुलिस फेल हो गई। उसी का नतीजा है कि एक सप्ताह तक सख्ती झेल चुके वाहन चालक अब फिर से नियम तोडऩे लगे। चौक में सप्ताह भर चले ट्रायल के दौरान समझा जा रहा था कि पुलिस ऐसे ही प्रयोग अन्य चौराहों पर भी आजमा कर नियम तोडऩे वालों पर सख्ती करेगी, ताकि शहर के बेलगाम हो चुके वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर दें।

21 से 28 दिसंबर तक चले ट्रायल के बाद गिरते तापमान ने पुलिस की गर्मजोशी को भी ठंडा कर दिया। बुधवार को टीम ने चौक पर पहुंच कर जायजा लिया तो हालात फिर से पहले जैसे ही नजर आए। राहगीरों के चलने वाले चारों जेब्रा क्रॉसिंग पर फिर से वाहनों ने कब्जा जमा रखा था। एक तरफ खड़ी ट्रैफिक पुलिस यह सब देख कर भी सामान्य खड़ी रही। टीम के देखते ही देखते कई वाहन ट्रैफिक नियमों को तोड़ कर निकल गए, जिन्हें हमारे कैमरे ने कैद भी कर लिया। मगर उसके बावजूद लोगों में लापरवाही ज्यों की त्यों ही रही।

नियम तोड़ने वाली कड़ी नजर

एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह का कहना है कि भारत नगर चौक में ट्रैफिक पुलिस की एक टीम हर समय तैनात है। जो यातायात नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है। अब उस टीम को चारों सड़कों पर एक-एक घंटे बाद बदल-बदल कर खड़ा किया जाएगा, ताकि वो चारों सड़कों पर नियम तोडऩे वालों पर नजर रख सके।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी