लगातार पांचवें वर्ष अक्टूबर रह गया सूखा, पराली जलने पर बढ़े प्रदूषण से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत

जासं लुधियाना इस साल भी अक्टूबर माह सूखा रह गया। यह लगातार पांचवां वर्ष है जब अक्टूबर में बादल नही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 05:00 AM (IST)
लगातार पांचवें वर्ष अक्टूबर रह गया सूखा, पराली जलने पर बढ़े प्रदूषण से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत
लगातार पांचवें वर्ष अक्टूबर रह गया सूखा, पराली जलने पर बढ़े प्रदूषण से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत

जासं, लुधियाना: इस साल भी अक्टूबर माह सूखा रह गया। यह लगातार पांचवां वर्ष है जब अक्टूबर में बादल नहीं बरसे। पीएयू के मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक साल 2015 के बाद से अक्टूबर में बारिश नहीं हो रही है। इसका वातावरण पर भी प्रभाव पड़ रहा है। आसमान में एक धूल की परत नजर आ रही है। इसके अलावा तापमान में गिरावट और प्रदूषण बढ़ने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना है कि अक्टूबर बहुत नाजुक होता है, क्योंकि इस माह में एक तरफ तापमान घट जाता है, दूसरा ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने व शहरी क्षेत्रों में पटाखे चलाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में हवा का प्रवाह रुक जाता है। इससे यह प्रदूषण हवा की निचली परत में जमा हो जाता है। परिणामस्वरूप स्माग बनता है। यह धुएं और धुंध का मिश्रण होता है और कई बीमारियों की वजह बनता है। वहीं बारिश होने पर हवा की निचली परत में जमा प्रदूषण से राहत मिल जाती है।

पराली जलाने से घुटन, आइसीयू में बढ़ रहे मरीज

दीपक अस्पताल की मेडिसिन विशेषज्ञ डा. मनीत का कहना है कि अक्टूबर का मौसम बहुत ज्यादा खराब रहा है। पराली जलाने की वजह से घुटन भरा माहौल बना हुआ है। प्रदूषित हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। सबसे अधिक परेशानी तो अस्थमा, दमा और कोरोना को मात दे चुके मरीजों को आ रही है। मरीजों को चेस्ट में इंफेक्शन, ब्रीदिग प्राब्लम हो रही है। आइसीयू में मरीज बढ़ने लगे हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने की वजह से स्थिति बदतर हो रही है। सरकार को पराली जलाने वालों पर सख्ती करनी चाहिए। बारिश आए तो प्रदूषण से कुछ हद तक जरूर राहत मिले।

नवंबर में बारिश की संभावना: डा. प्रभजोत

पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह के बाद बारिश के आसार हो सकते हैं। फिलहाल आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। तीन नवंबर के बाद ही मौसम में बदलाव आएगा।

अक्टूबर में बारिश नहीं होने से किसानों को फायदा व नुकसान भी

डा. प्रभजोत कौर कहती हैं कि अक्टूबर में बारिश न होने से किसानों को फायदा भी हुआ और नुकसान भी। फायदे की बात करें तो बारिश न होने से जिन किसानों ने धान लगाई थी, उनकी कटाई पूरी हो गई। फसलें मंडी तक पहुंच गई। जबकि नुकसान की बात करें तो जिन किसानों ने आलू की खेती की थी, उन्हें खेतों में खुद पानी लगाना पड़ा। बारिश होती तो उन्हें सिचाई नहीं करनी पड़ती। इन सालों में अक्टूबर में हुई बारिश

1970- 2.2 मिमी

1973- 4.2 मिमी

1977-2.2 मिमी

1978-5.4 मिमी

1979-0.1 मिमी

1980-26.4 मिमी

1983-4.1 मिमी

1984-3.0 मिमी

1985-27.2 मिमी

1986-16.6 मिमी

1987-48.4 मिमी

1990-4.0 मिमी

1992- 0.1 मिमी

1996-45.1 मिमी

1997-24 मिमी

1998- 133.2 मिमी

2002-2.2 मिमी

2004- 33 मिमी

2006-6.8 मिमी

2008- 39 मिमी

2009- 26.2 मिमी

2010-8.8 मिमी

2012-01 मिमी

2013-36.2 मिमी

2014-12.9 मिमी

2015-16.4 मिमी

-------

1971 से अब तक 19 साल अक्टूबर में नहीं बरसा पानी इन सालों में अक्टूबर में नहीं हुई बारिश

साल 1971

साल-1974

साल 1975

साल 1976

साल 1981

साल 1982

साल-1988

साल-1989

साल-1991

साल 1993

साल 1994

साल 1995

साल 1999

साल 2000

साल 2001

साल 2003

साल 2005

साल 2007

साल 2011

साल 2016

साल 2017

साल 2018

साल 2019

साल 2020

chat bot
आपका साथी