न्यू यंग फाइव स्टार क्लब ने डीसीपी सुखपाल बराड़ को किया सम्मानित

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्थाओं ने हाथ बढ़ाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:25 PM (IST)
न्यू यंग फाइव स्टार क्लब ने डीसीपी सुखपाल बराड़ को किया सम्मानित
न्यू यंग फाइव स्टार क्लब ने डीसीपी सुखपाल बराड़ को किया सम्मानित

संस, लुधियाना : कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्थाओं ने हाथ बढ़ाए। इनमें न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ भी शामिल रहा। संस्था के प्रधान राजेश जैन बाबी और उनके साथियों की ओर से शुक्रवार को कोरोना महामारी के दौर में पुलिस द्वारा किए गए प्रशासनिक कार्यो के लिए डीसीपी ट्रैफिक सुखपाल सिंह बराड़ को सम्मानित किया गया।

राजेश जैन बाबी ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा लाकडाउन के दौरान न सिर्फ लगातार जरूरतमंदों को राशन इत्यादि मुहैया कराया गया, बल्कि उनकी ओर से चलाए जा रहे मां वैष्णो देवी चेरिटेबल अस्पताल में लगातार लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी संस्था की ओर से आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शहरवासियों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। डीसीपी सुखपाल बराड़ ने संस्था और उनके सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लोगों की मदद के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर सचिन जैन, राजीव जैन, अंकित जैन, राकेश टंडन भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी