आइनिफ्ड के स्टूडेंट्स न्यूयार्क फैशन वीक में चमके

आज के स्टूडेंट्स में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:43 AM (IST)
आइनिफ्ड के स्टूडेंट्स न्यूयार्क फैशन वीक में चमके
आइनिफ्ड के स्टूडेंट्स न्यूयार्क फैशन वीक में चमके

जासं, लुधियाना : आज के स्टूडेंट्स में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वहीं उन्हें बेहतर और बड़ा मंच मिले तो वे अपने सपनों को साकार करने के लिए वह मौका भुनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। कुछ ऐसा ही मौका इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आइनिफ्ड) के विद्यार्थियों को मिला। उनकी ओर से तैयार की गई ड्रेसिज़ को न्यूयार्क फैशन वीक में पेश किया गया। इस फैशन वीक में उनकी कला और ड्रेसिज का खूब डंका बजा। नौ और दस फरवरी को न्यूयार्क फैशन वीक में आइनिफ्ड के 35 से अधिक विद्यार्थियों ने छह गारमेंट्स की रेंज प्रस्तुत कीं। विद्यार्थियों के तैयार किए गारमेंट्स पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। सोमवार को इंस्टीट्यूट में विशेष प्रोग्राम रखा गया। इसमें विद्यार्थियों की तैयार की गई कलेक्शन को पेश किया गया। उन्होंने अलग-अलग ग्रुप में अलग-अलग थीम पर अपनी कलेक्शन तैयार की। सभी विद्यार्थियों ने कहा कि न्यूयार्क फैशन वीक के लिए ड्रेसिज़ तैयार कर उनका मनोबल बढ़ा है। उन्हें बेहतर प्लेटफार्म मिला है।

अलग-अलग थीम पर तैयार की ड्रेसिज़

रवकिरत, कुंवर, नेहा, तमन्ना और मुस्कान ने डसटिल डॉल थीम पर अपनी कलेक्शन तैयार की थी। वहीं हिमांशु ¨जदल ने द मून फ्लावर थीम, गुनीत, आरजू, टीना और राधिका ने टेल¨रग थीम पर ड्रेसिज़ तैयार की। वहीं पारूल, जसकिरत, जसकिरन, राजश्री, गगनीत ने डिफाइ¨नग मॉर्डनिज्म इन लॉस एंजिलिस थीम, अशमीत, इशमीत, अशमीत कौर, ईरा, रीमा, दीपांशी और जसप्रीत ने बायोलुमनीसेंस, आरुषि, मनप्रीत, फैरी, बाणीप्रीत, भाविका, हरप्रीत, दीक्षा, गरिमा और खुशबू ने बींग हयूमन और रशमीत, सिमर, यशिका, विनीत, रवनीत, कुश, रूशान ने द लास्ट फारायोश ऑफ इजीप्ति थीम पर ड्रेसिज़ तैयार की। इसमें लेदर, नेट, आरगेंजा फेब्रिक का इस्तेमाल कर वन पीस, टॉप पेंट्स कलेक्शन तैयार की गई।

chat bot
आपका साथी