विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों ने राहों-रोपड़ सड़क का शुरू करवाया काम Ludhiana News

विधायक ढिल्लों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि खस्ताहाल अन्य सड़कों का भी मरम्मत कार्य जल्द शुारू करवा दिया जाएगा।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 11:23 AM (IST)
विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों ने राहों-रोपड़ सड़क का शुरू करवाया काम Ludhiana News
विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों ने राहों-रोपड़ सड़क का शुरू करवाया काम Ludhiana News

श्री माछीवाड़ा साहिब, जेएनएन। समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों ने राहों- रोपड़ मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस दौरान विधायक ढिल्लों ने कहा कि नगर कौंसिल माछीवाड़ा द्वारा 29 लाख रुपए की लागत से सीसी फ्लोरिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसे डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ढिल्लों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि खस्ताहाल अन्य सड़कों का भी मरम्मत कार्य जल्द शुारू करवा दिया जाएगा।

नगर कौंसिल प्रधान सुरिंदर कुंदरा ने बताया कि हलका विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों ने प्रदेश सरकार से जो ग्रांट लेकर दी थी, उसी से यह कार्य शुरू करवाया गया है। इस मौके उप प्रधान परमजीत पंमी, कपिल आनंद, गुरनाम सिंह खालसा, सुरिंदर जोशी, अमरजीत सिंह काला, विजय कुमार चौधरी, परमजीत पंमा, प्रदेश सचिव शक्ति आनंद, उप चेयरमैन सुखप्रीत झड़ौदी, पीए लवी ढिल्लों, पीए राजेश बिट्टू, चेतन कुमार, कार्यकारी अधिकारी पुशपिंदर कुमार, ठेकेदार सतनाम सिंह, कमलजीत सिंह, आढ़ती तरनजोत सिंह, कालोनाइजर सुखपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए लगा रहे धरना

नगर कौंसिल प्रधान सुरिंदर कुंदरा ने कहा कि कुछ लोग समाजसेवी कम और राजनीतिक लाभ लेने के लिए सड़कों का मुद्दा बना कर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल सरकार की छवि खराब कर राजनीति चमकाने मे लगे हैं। उन्होंने बताया कि हलका समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों द्वारा गनी खान नबी खान गेट से गुरुद्वारा चरन कंवल साहिब तक जाती सड़क को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव संबंधी नगर कीर्तन आने से पहले मरम्मत करवा दी जाएगी। इस के अलावा खन्ना-माछीवाड़ा मार्ग पर भी काम शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी