डीसी ने निजी स्कूल प्रवंधकों को दो टूक

डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने मंगलवार को शहर के निजी स्कूलों के प्रिसिपल्स व प्रतिनिधियों के साथ डीडी कार्यालय में बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 06:37 PM (IST)
डीसी ने निजी स्कूल प्रवंधकों को दो टूक
डीसी ने निजी स्कूल प्रवंधकों को दो टूक

जासं, लुधियाना : डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने मंगलवार को शहर के निजी स्कूलों के प्रिसिपल्स व प्रतिनिधियों के साथ डीडी कार्यालय में बैठक की जिसमें उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को दो टूक कहा कि बारह साल से अधिक आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। डीसी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए हमें सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बारह साल से अधिक बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। मीटिग में एडीसी जगराओं कम नोडल आफिसर(वैक्सीनेशन) डा. नयम जस्सल, डीआईओ डा, मनीषा व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि अभिभावकों को भी अपने स्तर पर बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को आप्शन दिए जा रहे हैं कि वह सेहत विभाग से तालमेल कर स्कूल परिसर में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करें। अगर छुट्टी वाले दिन भी कैंप लगाने की जरूरत है तो इस दिन भी आगे आना चाहिए। फिलहाल स्कूलों में अधिक से अधिक कैंप लगाए भी जा रहे हैं ताकि बच्चों को कवर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी