रथयात्रा मार्ग पर भगवान भोले के रथ के सारथी बनेंगे भक्त

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से एक मार्च को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रथयात्रा में महिला व पुरुष भक्तों सहित भगवान भोले नाथ के रथ के सारथी बनेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:08 PM (IST)
रथयात्रा मार्ग पर भगवान भोले के रथ के सारथी बनेंगे भक्त
रथयात्रा मार्ग पर भगवान भोले के रथ के सारथी बनेंगे भक्त

संस, लुधियाना : महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से एक मार्च को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में स्वामी वेद भारती के सान्धिय में आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा में महंत दिनेश पुरी व गुरुदेव आनंद अत्री सैकड़ों महिला व पुरुष भक्तों सहित भगवान भोले नाथ के रथ के सारथी बनेंगे। उपरोक्त जानकारी महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, अजय गुप्ता व प्रवीण मल्होत्रा ने स्थानीय माहियां गली स्थित, श्री सत्य नारायण मंदिर में लवली थापर की अध्यक्षता में रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। फकीर चंद, अमर टक्कर, राजेश शाही ने बताया कि देवी-देवताओं, भूत-प्रेत के स्वरूप धारण किए बच्चे व भजन मंडलियां रथयात्रा मार्ग पर विशेष आर्कषण का केंद्र होंगी। पंजाब भाजपा महासचिव प्रवीण बांसल, सतीश बेदी, रीटा बेदी, युवा भाजपा नेता हर्ष शर्मा, चावल बाजार एसोसिएशन से रणवीर शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर रथयात्रा में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान भजन गायक बलबीर मानक, रश्मिी गुलाटी, साक्षी धीर व संतोष वर्मा ने भगवान भोले नाथ के विवाह के भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दविन्द्र जग्गी, शाम चोपड़ा, शिव कुमार, प्रमोद थापर, बृज भूषण शर्मा, रोहित कपूर, विमल बांसल, राजिन्द्र सैनी, विक्की चड्डा, नगेश वर्मा, राकेश गुप्ता, शाम लाल, सौरव वर्मा, विक्की मल्होत्रा, अमन सूद, सतीश वर्मा, दीपू शर्मा, सुमन वर्मा, वीना शर्मा, ललिता रानी, तृप्ता रानी, मोना जेठी, सुनीता थापर, अनु थापर, आशा शर्मा, सुनीता सागर, मधु सागर, मितू बेदी, सविता वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी