Azadi ka Amrit Mahotsav: लुधियाना के शिंगार रोड पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मेडिकल कैम्प लगाया, 200 लाेगाें की जांच

Azadi ka Amrit Mahotsav प्रधानमंत्री ने आम लोगों तक अच्छी दवाइयां सस्ते दामों पर पहुंचाने के लिए यह जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दवाइयों को अच्छी कंपनियों से खरीद कर आपको बहुत कम दामों पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:50 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:50 AM (IST)
Azadi ka Amrit Mahotsav: लुधियाना के शिंगार रोड पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मेडिकल कैम्प लगाया,  200 लाेगाें की जांच
सेंट्रल हलके में शिंगार रोड पर मेडिकल कैंप लगाया। (जागरण)

जासं, लुधियाना। Azadi ka Amrit Mahotsav: प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से सभी को आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में पूरा साल अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी के उसी आह्वान के तहत सेंट्रल हलके में शिंगार रोड पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें लगभग 200 लोगों का शुगर बीपी व बीमारियों का चेकअप सत्यम अस्पताल की टीम की देख रेख में किया गया। उन्हें फ्री दवाइयां तथा 75 बजुर्गों को फर्स्ट एड किटें भी फ्री में दी गईं।

इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीन बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. सुभाष वर्मा जिला उपाध्यक्ष सुनील मोदगिल, इलाका पार्षद मंजू अग्रवाल, पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल, दविंदर जग्गी व प्रसिद्ध समाज़ सेवक बिट्टू भाटिया ने भी हिस्सा लिया। देश भर में खुले लगभग 8300 जनऔषधि केंद्रों पर बज़ुर्गों को आमंत्रित करके उनका फ्री चेकअप व फर्स्ट एड की कीटों का वितरण करवा कर उन्हें एक तरह से सम्मान दिया है। इस अवसर पर जन औषधि केंद्रों के पंजाब के जोनल नोडल अधिकारी अराफात अली, जोनल डिस्ट्रीब्यूटर दिनेश जोशी ने कहा इन जनऔषधि केंद्रों पर मिलने वाली सभी जेनेरिक दवाइयां उच्चतम स्तर के मानकों पर खरा उतरने वाली होती हैं।

प्रधानमंत्री ने आम लोगों तक अच्छी दवाइयां सस्ते दामों पर पहुंचाने के लिए यह जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दवाइयों को अच्छी कंपनियों से खरीद कर आपको बहुत कम दामों पर उपलब्ध करवाई जाती हैं ताकि जनता महंगी ब्रांडेड दवाइयां खरीदने की अपेक्षा इन जेनेरिक दवाइयों से अपना इलाज सरलता से करवा सके।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर आरएसएस से राकेश कुमार, प्रेम अबरोल, रघुबीर बंसल, प्रसिद्ध समाज़ सेवक बिट्टू भाटिया, राजीव शर्मा, किरपाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, जतिन सेठ, सुरिंदर आडवाणी, करता राम राणा, हरदीप बेदी, दिव्यांक गोयल, सन्नी सिंह, दिव्यांक गोयल, गुलशन गोयल, कुंज बिहारी अग्रवाल, जगमोहन सिंगला, विक्रम सूद, अजय जुनेजा, प्रेम अबरोल व रविंदर वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी