मैकेनिक ने अपने नाम पर जीएसटी नंबर जारी कराकर किया वर्कशाप पर कब्जा

शहर के पाश इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने के लिए वर्कशाप में काम करने वाले मैकेनिक ने उसी जमीन के पते पर अपने नाम से जीएसटी नंबर ले लिया। इसके आधार पर उसने जमीन पर कब्जा कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:40 PM (IST)
मैकेनिक ने अपने नाम पर जीएसटी नंबर जारी कराकर किया वर्कशाप पर कब्जा
मैकेनिक ने अपने नाम पर जीएसटी नंबर जारी कराकर किया वर्कशाप पर कब्जा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहर के पाश इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने के लिए वर्कशाप में काम करने वाले मैकेनिक ने उसी जमीन के पते पर अपने नाम से जीएसटी नंबर ले लिया। इसके आधार पर उसने जमीन पर कब्जा कर लिया।

एएसआइ रविदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान महाराज नगर निवासी परविदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने साहनेवाल के वार्ड नंबर 9 निवासी संत कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि होटल कीज के पास उसके भांजे कपिल जोशी की जर्मन मोटर्स के नाम से वर्कशाप है। इसमें आरोपित मैकेनिक का काम करता था। उस जमीन की मालकिन कपिल शर्मा की सास नरिदर कौर है। 29 सितंबर 2019 में कपिल जोशी की मौत हो गई। इसके बाद उस प्रापर्टी पर कब्जा करने के लिए आरोपित ने उसी जमीन के आधार पर अपने नाम से जीएसटी नंबर लेकर धोखाधड़ी की है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपित पर केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी