Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में 62 घंटे के कर्फ्यू के बाद खुले बाजार, लोग खरीदारी में जुटे

Lockdown in Ludhiana शहर की सड़कों पर ट्रैफिक भी सामान्य से अधिक है। पुराने शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति है। हालांकि कहीं कहीं पुलिस के मुलाजिम ट्रैफिक को रेगुलेट कर रहे हैं। इसके अलावा शहर में प्रमुख नाकों पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 12:04 PM (IST)
Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में 62 घंटे के कर्फ्यू के बाद खुले बाजार, लोग खरीदारी में जुटे
शहर में 62 घंटे बाद साेमवार सुबह खुले बाजार। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Lockdown in Ludhiana : शहर में 62 घंटे बाद साेमवार सुबह पांच बजे कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह ढील शाम के पांच बजे तक जारी रहेगी। सुबह से ही शहर में बाजार, निजी संस्थान एवं दफ्तर इत्यादि खुले हैं। लोग रोजमर्रा के काम निपटा रहे हैं। शहर के बाजारों में खास कर पुराने बाजारों में खासी भीड़ है। दो दिन मार्केट बंद रहने के बाद बाजार खुलने से लोग भी अपनी जरूरत के अनुसार ही खरीदारी कर रहे हैं।

लुधियाना में कर्फ्यू खुलने के बाद बाजाराें में उमड़ी भीड़। (जागरण)

शाम को पांच बजे से शहर में फिर से कर्फ्यू पाबंदियां लागू हो जाएंगी, जो अगले 12 घंटे तक जारी रहेंगी। शुक्रवार तक रोजाना सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। सोमवार को शहर के पुराने बाजारों चौड़ा बाजार, गुड़ मंडी, साबुन बाजार, सराफा बाजार, मीना बाजार, माता रानी चौक, केसरगंज मंडी, बूटेशाह दी मंडी, प्रताप बाजार, किताब बाजार, सुभानी बिल्डिंग, फील्ड गंज इत्यादि में भीड़भाड़ रही।

यह भी पढ़ें-रवनीत बिट्टू ने दिया हरदीप पुरी को जवाब, पंजाब ने वैक्सीन पर नहीं कमाया प्राफिट, पैसा स्टेट वैक्सीनेशन फंड में जमा हुआ

सड़कों पर ट्रैफिक भी सामान्य से अधिक

इसके अलावा सड़कों पर ट्रैफिक भी सामान्य से अधिक है। पुराने शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति है। हालांकि कहीं कहीं पुलिस के मुलाजिम ट्रैफिक को रेगुलेट कर रहे हैं। इसके अलावा शहर में प्रमुख नाकों पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं। दुकानदारों का कहना है कि सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ढील मिलने से बाजार में अब ग्राहक आकर अपनी जरूरत का सामान खरीद रहा है। इससे कारोबार भी चलने लगा है। गाैरतलब है कि शहर में काेराेना वायरस के मामले कम आने से जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Center : ईएसआइ अस्पताल में बच्चों के लिए बनेगा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर

chat bot
आपका साथी