कप्तान बाला देवी की हैट्रिक से मणिपुर की लगातार तीसरी जीत

कप्तान बाला देवी की हैट्रिक बदौलत मणिपुर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मणिपुर ने कोल्हापुर सिटी को 7-1 व साई एस.टी.सी कटक ने बंगलुरु यूनाइेटड फुटबाल क्लब को 1-0 से दी मात। साई एस.टी.सी कटक की लीग में दूसरी जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 07:48 PM (IST)
कप्तान बाला देवी की हैट्रिक से मणिपुर की लगातार तीसरी जीत
कप्तान बाला देवी की हैट्रिक से मणिपुर की लगातार तीसरी जीत

संस, लुधियाना : कप्तान बाला देवी की हैट्रिक के बदौलत मणिपुर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मणिपुर ने कोल्हापुर सिटी को 7-1 व साई एसटीसी कटक ने बेंगलुरु यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से मात दी। साई एसटीसी कटक ने लीग में दूसरी जीत दर्ज की। हीरो इंडियन वुमेन फुटबॉल लीग के मुकाबलें गुरु नानक स्टेडियम में खेले जा रहा है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन व पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। मंगलवार को प्रथम मुकाबला साई एसटीसी कटक व बेंगलुरु यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। पहले हाफ में बेंगलुरु व साई एसटीसी खिलाड़ियों ने शानदार मूव बनाएं, लेकिन गोल में तबदील नहीं कर पाएं। मैच का पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में साई एसटीसी कटक के खिलाड़ियों ने तेज तर्रार खेल दिखाया। मैच का पहला गोल दीपा नायक ने पैनेल्टी शूट आउट से 76वें मिनट में कर 1-0 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक बनी रही।

दिन का दूसरा मुकाबला मणिपुर पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब व कोल्हापुर सिटी के बीच खेला गया। यह मुकाबला कप्तान बाला देवी के नाम रहा। जिन्होंने मणिपुर की ओर से 15वें, 48वें व 79वें मिनट में गोल किए। पहले हाफ में मणिपुर के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। मणिपुर की ओर से परमेश्वरी देवी ने 12वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा गोल बाला देवी ने 15वें मिनट में करके 2-0 की बढ़त हासिल की। कोल्हापुर सिटी से नाइजीरिया की क्रिस्टल ने 21वें मिनट में गोल कर 2-1 के अंतर ला खड़ा किया। बाला देवी ने टीम के लिए 48वें मिनट में गोल किया। मैच का पहले हाफ में मणिपुर ने 3-1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में मणिपुर की दाया देवी ने 58वें मिनट में गोल कर 4-1 की बढ़त, चानू ने 75वें मिनट में गोल कर 5-1 की बढ़त, 79वें मिनट में बाला देवी के शानदार गोल ने 6-1 की बढ़त दिला दी। मैच का अंतिम व सातवां गोल मणिपुर से परमेश्वरी देवी ने 90 वें मिनट में किया और जीत हासिल की।

अंक तालिका :-

ग्रुप 1

टीम - मैच जीत हार ड्रा अंक

गोकुलम एफसी 4 - 4 - 0 - 0 - 12

हंस वुमेन एफसी 3 - 2 - 1 - 0 - 6

एसएसबी 3 - 2 - 1 - 0 - 6

पणजीम फुटबॉलर 4 - 1 - 2 - 1 - 4

अलखपुरा एफसी 4 - 1 - 3 - 0 - 3

राइजिग स्टूडेंटस क्लब 4 - 0 - 3 - 1 - 1 ग्रुप -2

टीम - मैच जीत हार ड्रा अंक

सेतू एफसी 4 - 4 - 0 - 0 - 12

मणिपुर पुलिस 4 - 3 - 1 - 0 - 9

साई एसटी कटक 4 - 2 - 2 - 0 - 6

कोल्हापुर सिटी 4 - 1 - 2 - 1 - 4

बेंगलुरु यूनाइेटड 3 - 0 - 2 - 1 - 1

बड़ौदा एफए 3 - 0 - 3 - 0 - 0 बुधवार के मैच

-गोकुलम केरला एफसी व हंस वुमेन फुटबॉल क्लब सुबह 8 बजे

-पणजीम फुटबॉलर व सेंट्रल एसएसबी वुमेन फुटबॉल क्लब शाम 4.30 बजे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी