नौकरी छोड़ने के बाद मैनेजर ने रिकॉर्ड किया लीक

कंपनी छोड़ने के बाद एक मैनेजर ने कंपनी का पर्सनल रिकॉर्ड लीक करना शुरू कर दिया। पुलिस ने काया ब्लैडर एंड डिस्टलरी लिमिटेड पटियाला के निदेशक लखविदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:14 PM (IST)
नौकरी छोड़ने के बाद मैनेजर ने रिकॉर्ड किया लीक
नौकरी छोड़ने के बाद मैनेजर ने रिकॉर्ड किया लीक

कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

संसू, लुधियाना। कंपनी छोड़ने के बाद एक मैनेजर ने कंपनी का पर्सनल रिकॉर्ड लीक करना शुरू कर दिया। पुलिस ने काया ब्लैडर एंड डिस्टलरी लिमिटेड पटियाला के निदेशक लखविदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान सचिन लुंबा निवासी समाना के रूप में हुई है। मामले की आगामी जांच जारी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित उनके एक प्लांट काया ब्लैडर एंड डिस्टलरी लिमिटेड मुल्लापुर रोड गांव हांमड़ा में बतौर जरनल मैनेजर के पद पर तैनात था। उसने पिछले साल निजी कारणों के कारण नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ समय बाद उन्हें पता लगा कि उक्त मैनेजर ने कंपनी की गुप्त सूचनाओं का दुरुपयोग किया और कंपनी केरिकॉर्ड को लीक करता रहा। इस विषय में उन्होंने तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद आरोपित को नामजद कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी