अस्पताल से लौट रहे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला, कार का शीशा तोड़ धमकी देकर आरोपित फरार

पुलिस ने शिमला पुरी के बरोटा रोड स्थित न्यू गोबिंद नगर निवासी राजीव कुमार की शिकायत पर न्यू शिमला पुरी निवासी हेमंत कुमार तथा उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 12:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 12:13 PM (IST)
अस्पताल से लौट रहे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला, कार का शीशा तोड़ धमकी देकर आरोपित फरार
अस्पताल से लौट रहे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला, कार का शीशा तोड़ धमकी देकर आरोपित फरार

लुधियाना, जेएनएन। मारपीट की दो घटनाओं को लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में रेड कर रही है। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने शिमला पुरी के बरोटा रोड स्थित न्यू गोबिंद नगर निवासी राजीव कुमार की शिकायत पर न्यू शिमला पुरी निवासी हेमंत कुमार तथा उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 18 जुलाई की रात वो अपनी कार में एसपीएस अस्पताल गया था।

अस्पताल से वापस आते समय रंजिश के चलते आरोपित हेमंत व उसके साथी ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल करने के बाद आरोपित उसकी कार का शीशा तोड़कर जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।

थाना टिब्बा पुलिस ने न्यू माधाेपुरी निवासी तारा चंद की शिकायत पर सुभाष नगर की गली नंबर पांच निवासी जगतार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में जगतार ने बताया कि वो रेहड़ी पर कपड़ा बेचता है। आरोपित की पत्नी ने उससे उधार कपड़ा खरीदा था। जब वो उसके घर पैसे लेने के लिए गया तो उसने लोहे के पाइप से उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी