जिले में पैर पसार रहा मलेरिया, बीआरएस नगर में मरीज मिलने से डॉक्टर हैरान Ludhiana News

सेहत विभाग की टीम ने मलेरिया पॉजीटिव मरीज की हिस्ट्री ली है और परिवार के दूसरे सदस्यों को खून की जांच करवाने को कहा।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 10:13 AM (IST)
जिले में पैर पसार रहा मलेरिया, बीआरएस नगर में मरीज मिलने से डॉक्टर हैरान Ludhiana News
जिले में पैर पसार रहा मलेरिया, बीआरएस नगर में मरीज मिलने से डॉक्टर हैरान Ludhiana News

लुधियाना जेएनएन। एक तरफ जहां सेहत विभाग ने वर्ष 2020 तक जिले को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, दूसरी तरफ आए दिन महानगर में मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। वीरवार को भी शहर के पॉश एरिया में शामिल बीआरएस नगर में मलेरिया का एक 16 वर्षीय पॉजीटिव मरीज सामने आया है। विभाग को इस बारे में जब पता चला तो वहां जिला मलेरिया डॉक्टर रमेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

सेहत विभाग की टीम ने मलेरिया पॉजीटिव मरीज की हिस्ट्री ली और परिवार के दूसरे सदस्यों को खून की जांच करवाने को कहा। इसके अलावा टीम ने मलेरिया पाजीटिव मरीज के आसपास के सौ घरों में जाकर सर्वे किया। सर्वे के दौरान टीम को मरीज के घर के पीछे एक खाली प्लाट मिला। जिसे एक बेकरी संचालक इस्तेमाल कर रहा था। इस प्लाट काफी तादाद में लार्वा पाया गया।

डिस्ट्रिक एपिडिमोलाजिस्ट डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि वह हैरान हैं कि पॉश एरिया से मलेरिया का केस सामने आया है। अभी तक जितने भी मरीज सामने आए है, वह स्लम इलाकों से संबंधित है। लेकिन बीआरएस नगर के सोलह वर्षीय युवक की न तो माइग्रेटरी हिस्ट्री है और न ही ट्रैवलिंग हिस्ट्री है। डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि बीआरएस नगर में अगले दो दिनों तक डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। मलेरिया ऐसी बीमारी है, जो मच्छर के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमण फैलने से होती है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में मलेरिया के कुल 17 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं।

 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी