काेराेना संकट के बीच युवाअाें को स्वरोजगार का मिलेगा सुनहरा माैका, इस वेब लिंक पर करें रजिस्टर्ड

रोजगार सृजन स्किल विकास और सिखलाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि सरकार की इस याेजना से बेराेजगार युवाअाें काे फायदा मिलेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 09:16 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 10:29 AM (IST)
काेराेना संकट के बीच युवाअाें को स्वरोजगार का मिलेगा सुनहरा माैका, इस वेब लिंक पर करें रजिस्टर्ड
काेराेना संकट के बीच युवाअाें को स्वरोजगार का मिलेगा सुनहरा माैका, इस वेब लिंक पर करें रजिस्टर्ड

लुधियाना, जेएनएन। काेराेना संकट के बीच सरकार ने बेराेजगार युवाअाें काे स्वराेजगार देने की याेजना तैयार की है। इसके तहत जिले के पढ़े-लिखे युवाअाें काे फायदा मिलने की उम्मीद है। सहायक डिप्टी कमिश्नर कम सीईओ संदीप कुमार ने  बताया कि कोविड-19 के चलते सिखलाई विभाग पंजाब की ओर से नौजवानों को स्वरोजगार का मौका प्रदान किया जा रहा है। कारोबार दोबारा शुरू या फिर नया काम करने के इच्छुक युवा वेब लिंक पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

रोजगार सृजन, स्किल विकास और सिखलाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि अगर कोई युवा रोजगार का इच्छुक है, तो वह www.pgrkam.com पर रजिस्टर्ड करवाएं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 77400-01682 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकार की तरफ से स्मार्ट फोन भी छात्राें काे मिले

इससे पहले पंजाब सरकार ने पौने चार साल के बाद युवाओं से किया हुआ वादा पूरा किया था। 12 अगस्त को युवा दिवस के मौके पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए गए थे। इस फोन की खासियत यह है कि फोन को आन करते ही सबसे पहले स्क्रीन पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का लोगो अाता है।

बता दें कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने चुनाव में युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने की दिशा गत वर्ष डेरा बाबा नानक में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जल्द ही स्मार्टफोन (Smartphone) का वितरण शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 11वीं और 12वीं की छात्राओं को फोन देने का फैसला किया गया था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी