Ludhiana Winter Holidays: आज से तीन जनवरी तक बंद रहेंगी लुधियाना की सभी अदालतें

Ludhiana Winter Holidays लुधियाना की अदालतें 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगी। जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने अदालतों में आने वाले अत्यंत जरूरी दीवानी एवं फौजदारी मामलों की सुनवाई को लेकर विशेष ड्यूटियां लगा दी हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 11:55 AM (IST)
Ludhiana Winter Holidays: आज से तीन जनवरी तक बंद रहेंगी लुधियाना की सभी अदालतें
लुधियाना की 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक सभी अदालतें बंद रहेंगी।

लुधियाना, जेएनएन। सर्दियों की छुट्टियों के चलते लुधियाना की अदालतें 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक बंद रहेंगी। जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने अदालतों में आने वाले अत्यंत जरूरी दीवानी एवं फौजदारी मामलों की सुनवाई को लेकर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों व जूडिशियल मजिस्ट्रेटों की विशेष ड्यूटियां लगा दी हैं।

यह भी पढ़ें -  खतरे का खेल: लुधियाना में दुगरी फेस वन की मार्केट में शाम ढलते ही ट्रांसफार्मर के नीचे टकराए जाते है जाम

सेशन जज की ओर से जारी सूची के मुताबिक 25 दिसंबर के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आशीष अबरोल, 26 दिसंबर के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जगदीप सिंह मडरेक व 27 दिसंबर के लिए अमरपाल व केके जैन, 28 व 29 दिसंबर के लिए मुनीश अरोड़ा व कुलभूषण कुमार, 30 दिसम्बर के लिए अरुण कुमार अग्रवाल व जरनैल सिंह, 31 दिसंबर के लिए अरुण कुमार अग्रवाल व रश्मि शर्मा, एक जनवरी के लिए तरनतरन सिंह बिंद्रा व रश्मि शर्मा जबकि दो व तीन जनवरी के लिए कर्मजीत सिंह सुल्लर व बलविंदर कुमार की ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़ें -  Ludhiana Christmas Celebration 2020: सतलुज क्लब में क्रिसमस सेलिब्रेशन आज, हैंपटन होम्स कराएगा तंबोला

इस दौरान आने वाले महत्वपूर्ण मामलों में जमानत याचिकाओं की सुनवाई उपरोक्त न्यायाधीशों द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  तीसरी आंख से रायकोट को किया जाएगा सुरक्षित, सांसद डा. अमर ने की सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी