व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर में पंजाबी गबरू दिखाएंगे जलवा

फीबा व‌र्ल्ड कप में पंजाबी गबरू अपने जलवे दिखाएंगे। इंटरनेश्नल बास्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर को लेकर भारतीय पुरुष टीम में लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 09:00 AM (IST)
व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर में पंजाबी गबरू दिखाएंगे जलवा
व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर में पंजाबी गबरू दिखाएंगे जलवा

कृष्ण गोपाल, लुधियाना

फीबा व‌र्ल्ड कप में पंजाबी गबरू अपने जलवे दिखाएंगे। इंटरनेश्नल बास्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर को लेकर भारतीय पुरुष टीम में लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें एनबीए स्टारर सतनाम सिंह भमरा, अर्शप्रीत सिंह भुल्लर, सरताज सिंह संधू, गौरव पटवाल। फीबा व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड मुकाबले 25 जून से 2 जुलाई के बीच जार्डन व लेबनान में होंगे। चयनित टीम का बेगलूर के क्रांतिवीर स्टेडियम में कोचिंग कैंप में लगाया गया था। सतनाम सिंह भमरा व अर्शप्रीत दूसरी बार व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड में हिस्सा लेंगे। बेगलूर से फोन पर हुई बातचीत में अर्शप्रीत ने कहा कि एशियन टीमें दमदार हैं, लेकिन भारतीय टीम इनको हराने में पूरी तरह संतुलित है। सतनाम ने कहा कि व‌र्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। चाहे क्वालीफायर राउंड हो। सतनाम ने कहा कि हम दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर देंगे। चयन पर लुधियाना अकादमी में जश्न

व‌र्ल्ड कप को लेकर लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी में उनके साथियों, कोचों, अधिकारियों व युवा खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर एक दूसरे को लड्डू बांटकर व ढोल की थाप पर नाचकर खुशियां मनाई। व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर को लेकर पुरुष टीम घोषित

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव चंद्रमुखी की अगुवाई में व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड को लेकर सीनियर भारतीय पुरुष टीम का चयन कर लिया गया है। टीम 24 जून को जॉर्डन के लिए रवाना होगी। 12 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष टीम में सतनाम सिंह भमरा, अर्शप्रीत भुल्लर, सरताज सिंह संधू, गौरव पटवाल पंजाब, रवि भारद्वाज चंडीगढ़, आर अरविंद, पी. अकलिन, जे जस्टिन, पी. जीवनाथम तमिलनाडू, यादविंदर सिंह उत्तरखंड, जोगिंदर सिंह व महिपाल सिंह सर्विसेज शामिल हैं। कोच की भूमिका में सत प्रकाश यादव होंगे। भारत व जार्डन की भिंडत 29 को

भारत के ग्रुप में सीरिया व जॉर्डन की टीमें शामिल हैं। भारत अपना पहला मुकाबला जार्डन के साथ 29 जून को खेलेगा। इसके अलावा सीरिया के साथ 1 जुलाई को भिड़ंत होगी। पंजाबी गबरुओं का दमदार प्रदर्शन ही है, जिनकी बदौलत वह आज भारतीय टीम में काफी दावेदारी ठोक रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।

राजदीप सिंह गिल पूर्व प्रधान बीएफआइ। चार खिलाड़ी प्रतिभा के धनी है व पूरा विश्वास था अकादमी के इन चार खिलाड़ियों का चयन होगा। यह चारों ही प्रतिभा का धनी है। उनके चयन पर अकादमी की ओर बधाई देता हूं।

तेजा सिंह धालीवाल, महासचिव पीबीए।

chat bot
आपका साथी