गैस एजेंसी कर्मी से छीनी नकदी, दो काबू

जागरण संवाददाता, खन्ना: सदर पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी से नकदी छीनने के आरोप में दो लोगों को काबू कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 08:14 PM (IST)
गैस एजेंसी कर्मी से छीनी नकदी, दो काबू
गैस एजेंसी कर्मी से छीनी नकदी, दो काबू

जागरण संवाददाता, खन्ना: सदर पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी से नकदी छीनने के आरोप में दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान हर¨पदर ¨सह निवासी बीजा व ह¨रदरपाल ¨सह निवासी मंडियाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुखदेव गैस एजेंसी घुडाणी कलां में तैनात कर्मचारी जतिंदर कुमार बाइक से जा रहा था। उसके पास बैग में एजेंसी के 3500 रुपये थे। बीजा चौक पर उक्त आरोपियों ने तेजधार हथियार दिखाकर उससे नकदी वाला बैग छीन लिया और फरार हो गए। ज¨तदर ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नकदी वाला बैग भी बरामद कर लिया।

chat bot
आपका साथी