हर मंदिर में लगाएंगे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा: पवन शर्मा

नूरवाला रोड स्थित विवेक धाम मंदिर में योगानंदेश्वर मठ मैसूर से श्री श्री शंकर भारती महाराज पंजाब में श्री आदि शंकराचार्य निर्मित सौंदर्य लहरी व अयोध्या में उनके द्वारा बनाए जा रहे श्री आदि शंकरचार्य मंदिर व रिसर्च सेंटर के प्रचार प्रसार हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान पर आए हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:02 PM (IST)
हर मंदिर में लगाएंगे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा: पवन शर्मा
हर मंदिर में लगाएंगे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा: पवन शर्मा

संस, लुधियाना : नूरवाला रोड स्थित, विवेक धाम मंदिर में योगानंदेश्वर मठ मैसूर से श्री श्री शंकर भारती महाराज, पंजाब में श्री आदि शंकराचार्य निर्मित सौंदर्य लहरी व अयोध्या में उनके द्वारा बनाए जा रहे श्री आदि शंकरचार्य मंदिर व रिसर्च सेंटर के प्रचार प्रसार हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान पर आए हुए थे। इन तीन दिनों के भीतर उन्होंने महानगर के साधु-संतों से इस विषय पर विचार विमर्श कर संगत को श्री आदि शंकराचार्य जी के जीवन पर व उनके द्वारा निर्मित सौंदर्य लहरी के बारे में जानकारी दी। समारोह में विधायक संजय तलवाड़, पार्षद सुखदेव बावा ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके राष्ट्रीय हिदू मंच पंजाब प्रधान पवन शर्मा, महासचिव ओपी त्रिपाठी ने महाराज जी को आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा चलाए जा रहे सौंदर्य लहरी अभियान व अयोध्या में बन रहे श्री आदि शंकराचार्य मंदिर व रिसर्च सेंटर के संदेश को पंजाब के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा पंजाब के सभी मंदिरों में श्री आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। महाराज जी ने लुधियाना प्रस्थान से पहले सभी को आशीर्वाद देते हुए उनकी मंगल कामना की अरदास की। इस अवसर पर स्वामी विवेक भारती महाराज, स्मृति भारती, रामानुज सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी