रत्न मुनि की जयंती पर 'एक शाम गुरुवर के नाम' 25 को

आत्म कमल दिवाकर भोले बावा रत्नमुनि महाराज की 102वीं जयंती को समर्पित समारोह 25 अगस्त को 'एक शाम गुरुवर के नाम' भजन संध्या एसएएन जैन स्कूल के प्रांगण में किया जाएगा। समारोह भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 10:00 PM (IST)
रत्न मुनि की जयंती पर 'एक शाम गुरुवर के नाम' 25 को
रत्न मुनि की जयंती पर 'एक शाम गुरुवर के नाम' 25 को

संस, लुधियाना : आत्म कमल दिवाकर भोले बावा रत्नमुनि महाराज की 102वीं जयंती को समर्पित समारोह 25 अगस्त को 'एक शाम गुरुवर के नाम' भजन संध्या एसएएन जैन स्कूल के प्रांगण में किया जाएगा। समारोह भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा।

समारोह गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यानंद सूरी म., आचार्य विजय बसंत सूरी म., विजय जयानंद सूरी म., उप-प्रवर्तक श्री पीयूष मुनि म. एवं लुधियाना में विराजित सभी सम्प्रदायों के साधु एवं साध्वीवृंद के सानिध्य में मनाया जाएगा। संघ सदस्यों द्वारा समारोह की तैयारियों को लेकर मीटिंगों का दौर शुरु हो गया है। प्रधान राजेश जैन बाबी व राजेश जैन मोनिका ने कहा कि समारोह के दिन सुबह 11 बजे 102 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटी जाएगी। धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को गुरुदेव नित्यानंद सूरी म. की निश्रा में शांतिदूत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भजन संध्या में राजीव विजय वर्गीय जयपुर वाले व कुमार संजीव गुणगान करेंगे। 31 कुष्ठ रोगियों को जरूरी सामान बांटा जाएगा।

इस अवसर पर गणमान्यों में उद्योगपति जवाहर लाल ओसवाल, मानव रत्न रामकुमार जैन, समाज रत्न हीरा लाल जैन, कोमल कुमार जैन ड्यूक, सुरेंद्र मोहन जैन, विश्वा-नीलम जैन कंगारु ग्रुप, धर्मदेव जैन, जितेंद्र जैन, आशु जैन, कस्तूरी लाल जैन, नरेश कुमार, कुलदीप जैन, रत्न चंद, बिट्टू जैन, जितेंद्र जैन रेश्म, सुधा जैन गोल्ड स्टार, सुभाष जैन महावीर शूटिंग, नंद कुमार जैन, विपन जैन श्रमण स्वीट्स आदि शामिल होंगे। इस मौके पर राजेश जैन मोनिका, राजेश जैन बाबी, संदीप बहल, कपिल जैन, हरविंदर सिंह, राज कुमार, अमित गुप्ता, सचिन जैन, अतुल जैन समाना, अक्षय जैन, दीपक भसीन, नरेश माटा, नरेश जैन दुग्गड़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी