पूर्वाचल समाज प्रवासी नहीं हमारे भाई : डॉ. वेरका

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पूर्वाचल समाज प्रवासी नहीं हमारे भाई हैं। प्रवासी शब्द हटाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 03:00 AM (IST)
पूर्वाचल समाज प्रवासी नहीं हमारे भाई : डॉ. वेरका
पूर्वाचल समाज प्रवासी नहीं हमारे भाई : डॉ. वेरका

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पूर्वाचल समाज प्रवासी नहीं हमारे भाई हैं। प्रवासी शब्द हटाने के लिए मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया जाएगा। शेरपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उपरोक्त शब्द कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार वेरका ने कहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूर्वाचलियों की समस्याओं को सुलझाने में तत्पर है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने आजादी के बाद देश को खुशहाल बनाने में अहम योगदान दिए। अंतरराज्यीय कल्याण परिषद के चेयरमैन रामलगन ने कहा कि पूर्वाचल समाज की एकता के लिए वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़, लीना टपारिया, एएन मिश्रा, टीएन पांडे, डॉ. संजय, एडवोकेट एके गिरी, संबल कुमार, एडवोकेट शमशेर आलम, पीडी यादव, मो. सहजाद, चितरंजन, प्रवीण, गंगा प्रसाद ठाकुर, समय सिंह बिरला, डिंपल मादन बंशीलाल प्रेमी मुख्य तौर पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी