हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था, धरा गया

जासं, लुधियाना : हेरोइन सप्लाई करने वाले कोरियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 09:19 PM (IST)
हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था, धरा गया
हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था, धरा गया

जासं, लुधियाना : हेरोइन सप्लाई करने वाले कोरियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान न्यू शिमलापुरी निवासी जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश कर दिया। जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।

एएसआइ मंजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने सिविल अस्पताल के नजदीक टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक्टिवा सवार ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि निक्का नामक युवक उसे हेरोइन की डिलीवरी देने भेजता था। निक्का हेरोइन देकर उसे बताता था कि किसी जगह किसे हेरोइन की डिलीवरी देनी है। वह उसकी बताई हुई जगह पर पहुंच कर व्यक्ति को पहचान उसे हेरोइन दे देता था। उससे पैसे लेकर वह निक्का के हवाले कर देता था। निक्का हेरोइन के मिले पैसों का कुछ हिस्सा उसे दे देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस निक्का की तलाश करने में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी