Punjab Farmers Protest: लुधियाना में किसानाें का BJP नेता भंडारी के घर के बाहर प्रदर्शन, सुरक्षा रही कड़ी

Farmers Protest भाजपा के जिला प्रधान गौरव खुल्लर के ढोला वाला चौक के नजदीक कोठी के चारों तरफ गली मोहल्लों में पुलिस तैनात नजर आई। मजदूर नेता कंवलजीत खन्ना ने आराेप लगाया कि काॅरपोरेट घरानों के दवाब में चल रही मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून पास गए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 12:39 PM (IST)
Punjab Farmers Protest: लुधियाना में किसानाें का BJP नेता भंडारी के घर के बाहर प्रदर्शन, सुरक्षा रही कड़ी
लुधियाना में राजिंदर भंडारी के घर बाहर प्रदर्सन करते किसान। (जागरण)

लुधियाना, जगराओं, जेएनएन। Farmers Protest: कृषि सुधार कानूनाें का विराेध कर रहे किसानाें ने शनिवार काे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान राजिंदर भंडारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया। किसानाें ने भंडारी के घर के बार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर किसानों के खिलाफ बयानबाजी बंद नहीं करते तो यहां पक्का धरना लगाएंगे।

हालांकि किसानों के ऐलान के बाद से ही लुधियाना पुलिस ने भंडारी के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी थी। एडीसीपी समीर वर्मा खुद मौके पर खड़े हैं और उन्होंने भंडारी के घर के चारों तरफ बेरिकेटिंग करवा दी थी।

गौरव खुल्लर के घर के बाहर पुलिस तैनात

इसके अलावा भाजपा जगराओं के जिला प्रधान गौरव खुल्लर के ढोला वाला चौक के नजदीक कोठी के चारों तरफ गली मोहल्लों में पुलिस तैनात नजर आई। मजदूर नेता कंवलजीत खन्ना ने आराेप लगाया कि काॅरपोरेट घरानों के दवाब में चल रही मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून पास गए हैं। आज ही के दिन साल 1976 में जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन इंदिरा सरकार के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का बिगुल फूंका था। उस क्रांति की ज्वाला को फिर से प्रज्वलित करने का यह दिन ऐतिहासिक है।

यह भी पढे़ं-Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: लुधियाना में रिकवरी रेट 94.02 प्रतिशत हुआ, एक्टिव केस घटकर हुए 3000

कानूनों की प्रतियां जलाकर संघर्ष को और तेज किया जाएगा

कंवलजीत खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार संघर्ष कर रहे किसानों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है और यह कानून रद करने से इंकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 10 वर्ष पहले गुडगांव (अब गुरुग्राम) में मारुति सुजुकी के मजदूरों की ओर से शुरू किए गए संघर्ष में कत्ल के आरोप में 150 मजदूरों पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए थे। इनमें से 12 मजदूर आज भी उम्रकैद की सजा जेल में काट रहे हैं । मजदूर नेता खन्ना ने कहा कि शनिवार को स्थानीय भाजपा नेताओं के घरों के आगे इन कानूनों की प्रतियां जलाकर संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियो गीत, 'तुसी होसला न छड्डियो साडी कोशिश जारी ऐ'

chat bot
आपका साथी