लुधियाना में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 40 ग्राम हेरोइन समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

लुधियाना पुलिस ने नाकाबंदी करके गांव बाघियां के राज सिंह उर्फ राजू और गांव छना शेर सिंह दियांं थाना तलवंडी चौधरियां जिला कपूरथला के संदीप सिंह उर्फ दीपा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन मिली है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:34 PM (IST)
लुधियाना में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 40 ग्राम हेरोइन समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सांकेतिक फोटो

जगराओं, जेएनएन। थाना सिधवांबेट की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को 40 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ से सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि वह सब इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड गांव सदरपुर में सूचना मिली कि राज सिंह उर्फ राजू और संदीप सिंह उर्फ सीपा हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। दोनों अपनी हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने निकले हैं। 

इस पर उन्होंने नाकाबंदी करके गांव बाघियां के  राज सिंह उर्फ राजू और गांव छना शेर सिंह दियांं, थाना तलवंडी चौधरियां, जिला कपूरथला के संदीप सिंह उर्फ दीपा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। दोनों के खिलाफ थाना सिधवांबेट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि चौक भूंदड़ी में उपस्थित थे। वहां पर सूचना मिली कि अमरजीत सिंह उर्फ पुजारी भारी मात्रा में हेरोइन सप्लाई करने का धंधा करता है। वह मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना पर बांध दरिया कुल गहणा साइड से भूंंदड़ी की ओर आ रहा है। इस पर अमरजीत सिंह उर्फ पुजारी निवासी गांव तलवंडी नौआबाद तत्काल निवासी अलीवाल के खिलाफ थाना सिधवांबेट में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे टी प्वाइंट कुल कुल गहना पर नाकाबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 30  ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें - जानिए, नवजोत सिंह सिद्धू ने किसके लिए ट्विटर पर लिखा- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे

यह भी पढ़ें - होशियारपुर में महिला की गोली मार कर हत्या, पति के साथ चल रहा था तलाक का केस

chat bot
आपका साथी